GOPAL RAM DANSENA
Literary General
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

847
Posts
19
Followers
16
Following

मैं एक छोटे से ग्राम का निवासी हूँ,तथा मुझे बचपन से कविता,गीत,गजल लिखने का शौक है।मेरे कविताओं में ईश्वर,प्रकृति,और मन की गहरी भावना नजर आयेगी। हमारे समाज में दो प्रकार के लेखक/कवी होते हैं 1. वे जो अपने लेख सुना कर लोगों के मन में तात्कालिक हँसी भर देते हैं I जो क्षणिक होता है I 2. वे जो... Read more

Share with friends
Earned badges
See all

नेतृत्व गुण उपजे जब, रखे वो सबका ख्याल I जोड़ दे वह सब रिश्ते, उसे तोड़े किसकी मजाल I

हर रिश्ते की नींव विश्वास पर टिकी होती है I अतः विश्वास को कायम रखें I

समय वह पारस मणि है जिसे कोई पहचान कर सदुपयोग करे तो वह महान, और देवता बन जाता है I

तेरी मुस्कराहट में, हम इस कदर खोए हैं I जिसकी याद कर हर पल बिताया, जिसके याद में हम रोए हैं I

रिश्ते वहीं तक अच्छे होते हैं I जहां तक स्वार्थ नही हो, जब स्वार्थ रिश्तों के बीच आ जाए तो रिश्ता टूट जाता है I

जिंदगी अनमोल है, अपने सम सब जान I औरों को जो सम्मान दे, हुए वहीँ महान I

असफलता से जो सीख लेता है, वह निश्चित ही सफ़लता प्राप्त कर लेता है I

प्रकृति अमृत खान है, जीवन की बागडोर I इसको सहेज राखिए,जैसे चांद चकोर I

एक अच्छी पुस्तक एक अच्छे दोस्त से भी अच्छा है I जो कभी भी हमें बुराई की ओर नहीं ले जाता I जबकी दोस्त स्वार्थवश कर सकता है I


Feed

Library

Write

Notification
Profile