छोड़ दिया ए जहां सारा
एक तुझपर है हक़ मेरा
जिस पल खुदा का जिक्र आया
मैंने नाम तेरा लिख दिया
मोहब्बत के शाही से दिल के जमीं पर
नाम जिसका लिखा होगा
वो दिलबर मेरा सबसे हसीं सबसे जुदा होगा
तेरे साथ जीकर तुझपर मरना चाहता हूँ
में तुझपर एक गझल करना चाहता हूँ
लिखना चाहता हूँ मेरी लकीरों में तुझको
में तेरे इश्क़ में हद से गुजर जाना चाहता हूँ