Saroj Prajapati
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2020,2021 - NOMINEE

121
Posts
117
Followers
0
Following

I'm Saroj and I love to read StoryMirror contents.

Share with friends

सुना है ! तंग है ये इश्क की गली फिर भी हर कोई इससे क्यों गुजरता है दर्द और रुसवाइयां मिलती है इन गलियों में फिर भी खुशी खुशी हर कोई क्यों जहर ये चखता है।

खुदा की नेमत है ये जिंदगी ना इसे यूं नशे की भेंट चढ़ा, धुएं में उडाओ। अभी भी समय है पछताने से पहले संभल जाओ।

तू मेरी प्रेरणा, मैं तेरी हमसाया मां तेरे ही त्याग और समर्पण से मैंने जीवन में ये मुकाम पाया मां।

टूटकर जब भी बिखरने लगी हूं मैं मां आगे बढ़ तूने मुझे संभाला है तेरी आंखों में झलकते विश्वास ने ही मेरे हौसलों को फिर से दिया सहारा है।

आप परमात्मा की सर्वोत्तम कृति हैं। अतः अपना समय किसी की प्रतिकृति बनने में नहीं, अपितु अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने में लगाइए।। सरोज ✍️

खुशियों की चाह नहीं बाकी, भटकती रूह मेरी फ़कत सुकूं की तलाश में।।

ये पागलपन नहीं तो और क्या है। यहां कतरा कतरा जिंदगी घट रही है वहां मेरी खुद के लिए ही मुहब्बत और बढ रही है।। सरोज ✍️ ये पागलपन नहीं तो और क्या है। यहां कतरा कतरा जिंदगी घट रही है वहां मेरी खुद के लिए ही मुहब्बत और बढ रही है।। सरोज ✍️

नई उमंग तरंग का लेकर उपहार करने हममें नव ऊर्जा का संचार आया फिर से प्यारा सा सोमवार।

अच्छे दोस्त पारस के समान होते हैं। जिनकी संगत आपके अंदर छुपी प्रतिभा को सोने के समान निखार देती है।


Feed

Library

Write

Notification
Profile