Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

कॉलेज के खूबसूरत दिन

कॉलेज के खूबसूरत दिन

3 mins
583



स्कूल से निकलने के बाद कॉलेज जाने का अहसास ही रोमांचित कर देता है , कहाँ स्कूल में रोज यूनिफॉर्म में जाना और कॉलेज रंगबिरंगे कपड़ों में ,सोच कर ही मन खुश हो जाता है ।

 हम तीन सहेलियां थीं जो क्लास वन से साथ ही पढ़ रही थीं। स्कूल में हमारी दोस्ती के चर्चे मशहूर थे और अब हमने एक ही महिला महाविद्यालय में एडमिशन लिया ।

को -एजुकेशन वाला शहर से दस किलोमीटर दूर था और हमारे अभिभावक भी वहाँ भेजने को राजी न थे सो हमने यहीं एडमिशन लिया ।वो समय भी ऐसा था जब अभिभावक जो कहते बच्चे मान लेते ,आज की तरह नहीं कि अपने मन की ही करें ।

खैर , कॉलेज में सारे प्राध्यापक बहुत अच्छे थे जिनमें कुछ महिलाएं और कुछ पुरुष प्राध्यापक थे । हम लोगों की हिंदी की क्लास त्रिपाठी सर लेते थे ,जिनके सिर पर बाल कम थे या यूँ कहें थोड़े गंजे ही थे । पढ़ाते भी बहुत अच्छा थे वे । 

एक दिन की बात है ,हम तीनों सहेलियां पढ़ने के मूड में नहीं थीं , हमें कुछ शैतानी सूझ रही थी हम उस दिन सबसे पीछे की बेंच पर जा बैठे ,सर ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिख रहे थे मैंने उनकी तस्वीर बनाई और अपनी सहेली को दी ,उसने अपने बगल वाली सहेली को पास कर दी वह तस्वीर, मुँह दबा कर हम हँस रहे थे और वह तस्वीर आगे बढ़ते -बढ़ते सबसे सामने वाली बेंच तक पहुंच गई सभी लड़कियाँ हँसने लगी , सर ने पूछा -"आप सब क्यों हँस रही हो ।" तो एक लड़की ने वह तस्वीर उन तक पहुंचा दी । 

अब हमारे काटो तो खून नहीं, आज बहुत डांट पड़ने वाली है,शायद प्रिंसिपल से शिकायत भी ना कर दें सर।

सर थोड़ी देर तक देखते रहे तस्वीर फिर पूछा -"किसने बनाई है।"

सब का इशारा मेरी तरफ । "हे भगवान बचा ले ! मेरे मन से प्रार्थना निकलने लगी ।"

"उठिये आप " सर ने कहा ।


"जी जी सर वो " बामुश्किल बस यही निकला मुंह से ।

" तस्वीर बढ़िया बनी है पर आपने इस तस्वीर में मेरे बाल ज्यादा बना दिये हैं जबकि मेरे तो बाल हैं ही नहीं "-और वे जोर जोर से हँसने लगे ।

सभी लड़कियां हँसने लगी ।

 मुझे बहुत बुरा लगा ,अपने आप पर गुस्सा भी आया ,मैंने उसी वक्त सर से माफी माँगी ।त्रिपाठी सर ने कहा "कोई बात नही कभी- कभी हँसी -मज़ाक भी जरूरी है । " बस पढ़ाई के समय ये सब मत कीजिये ।

 बाद में मैंने अपनी सहेलियों को नाराजगी भी जताई कि तुम लोगों ने वह तस्वीर सर तक क्यों पहुँचने दी ।उन्होंने कहा कि "सब देखने के चक्कर में आगे बढ़ाती गईं और वह सर तक पहुँच गई ।

 उस दिन के बाद हमने कान पकड़े कि अब सिर्फ पढ़ाई करनी है क्लास में ।

आज इस घटना को काफी वर्ष हो गए पर ,जब भी कॉलेज के दिनों की याद करती हूँ ,इसकी याद जरूर आ जाती है।



Rate this content
Log in