Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Mrs. Priyanka Dheeraj Soni

Drama Inspirational

5.0  

Mrs. Priyanka Dheeraj Soni

Drama Inspirational

असफलता के फायदे

असफलता के फायदे

1 min
7.7K


असफलता यानी निराशाजनक स्थिति।

ऐसा कही नही लिखा हुआ कि जीवन मे सभी को सफलताए मिलेगी। कब, कहाँ ओर कैसे हम असफल हो जाएँ इसका अंदाज़ा नही लगाया जा सकता ।

असफलता पाने पर हम निराश हो जाते है लेकिन हम दुबारा कोशिश करे तो ज़रूर सफल हो सकते हैं। यदि हमें एक बार में सफलता मिल गई तो शायद हम इसके बारे मे ना जाने क्योकि इसकी भावना तो असफल व्यक्ति ही समझ सकते हैं।

एक तरह से देखा जाए तो असफलता पाने के बाद हम अपनी कोशिश खो देते है लेकिन अगर दूसरे तरीके से सोचे तो इसके फायदे भी बहुत है जैसे -

• असफलता पाने के बाद जब हम वापस सफलता की ओर बढ़ते है तो हमें बहुत सी ऐसी चीज़ें सीखने को मिलती है जिसका हमें ज्ञान ना हो ।

•असफलता मिलने पर हम उसे ओर गहराई से समझने की कोशिश करते जिसमे हम सफल न हो पाए ।

•सफलता के प्रति और दृढ निश्चय हो जाते है ।

• असफल होने के बाद हम किसी कार्य को करने से पहले उसके दोनो पहलू सकारात्मक ओर नकारात्मक दोनो को समझने की कोशिश करते हैं।

•असफलता ही सफलता का मार्गदर्शन है।

इसलिए यदि हम जीवन में असफल हो जाएँ तो हमें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि वापस सफलता की राह पर चलकर उसे पाने की चेष्टा करनी चाहिए, क्योकि सफलता के पीछे है असफलता का हाथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama