Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

बूला बकलोल 1

बूला बकलोल 1

3 mins
15.4K


बूला जी एक ज्ञानी किस्म के इंसान हैं| देखने में ऐसे कि मरा हुआ बकरा भी काम्प्लेक्स खा जाए फिर बी खुद को मोस्ट एलिजिबल बैचलर मानने की असीम कला सिर्फ बूला जी में ही हो सकती है | कल पान की दूकान पर मुंह में पीक भरे नज़र आ गए |

मुझे देखते ही बकलोली भरी उनकी आँखें चमक उठीं और मैं बेचारा मरता क्या न करता वाली हालत में उनके सामने सरेंडर किये खड़ा हो गया |

मुझे देखते ही बूला जी का दर्द छलक उठा बोले, " मियाँ इतने नूरानी चेहरे के बावजूद कोई मोहतरमा घास क्यों नहीं डालती | हम खूबसूरत होने के साथ साथ आइंस्टीन वाला दिमाग भी रखते हैं | चाहो तो टेस्ट कर के देख लो |"

अब मेरी क्या बिसात जो बूला जी का टेस्ट लेता सो मैंने मना कर दिया| पर बूला जी तो धरने पर बैठ गए और मैं फिर से मरता क्या न करता की कंडीशन में आ के फँस गया |

फटाफट कौन बनेगा करोड़पति के अंदाज़ में कुर्सी सज गई, मैं बना एंकर और बूला जी प्रतिभागी |

" बूला जी पहला प्रश्न, टाइम ट्रेवल क्या होता है ?" मैंने पहला सवाल दागा |

"अबे बच्चों वाला सवाल है ये तो, हम तो रोज़ाना टाइम ट्रेवल करते हैं |" बूला जी का जवाब भड़ाक से आकर मेरे कानों को लगा |

" कैसे ? " मेरा अगला सवाल था |

" तुम कॉमन पीपल की यही दिक्कत है | कल तुमने हमको 2 बजे बुलाया था पर हम आये 3 बजे | २ बजे के टाइम पर हम घर से निकले ट्रेवल किया और ३ बजे पहुंचे तो पहुँचने का टाइम जो था उसमें हम ट्रेवल कर रहे थे | हुआ न टाइम ट्रेवल |" बूला जी के तर्क को गलत ठहराने की ज़ुर्रत मुझमें थी नहीं तो मैंने अगले सवाल की ओर ज़ुबान बढ़ा दी |

"बूला जी रिसेशन क्या होता है ?" मैंने झट से सवाल दाग दिया |

"अबे री मतलब दोबारा और सेशन मतलब दौर | बदलते फैशन में जो चीज़ अपना महत्व बना के रखे वो ही रिसेशन कहलाती है, जैसे हम | हम रिसेशन के जीते जागते लाइव एक्साम्पल हैं |" अब बूला जी की बात भी अपनी जगह ठीक ही ही बस तर्क अलग था |

"गारंटी और वारंटी क्या होती है ?" मैंने अगला सवाल दाग दिया |

"देखो बे, ये गारंटी तो तुम जानते ही हो और ये वारंटी पंजाब से आया है |" बूला जी ने बकलोल जवाब दे दिया |

मैंने चेहरे पर क्वेश्चन मार्क सा भाव दिया |

बूला जी ने एक्सप्लेन किया, " देखो लस्सी होती है पूरे इंडिया में पंजाब में लस्सी-वस्सी, परांठा होता है इंडिया में पंजाब में परांठा-वरांठा कार होती है पूरे इंडिया में पंजाब में कार-वार इसी तरह गारंटी होती है पूरे इंडिया में पंजाब में गारंटी-वारंटी |"

बूला जी की इंटेलिजेंसी के आगे मेरे साथ साथ पान वाला भी नत-मस्तक हो उठा |

बूला जी तुरंत बोल उठे, " अबे क्या तुमको पता है कि एक्टिवा गाड़ी का आविष्कार बनारस में हुआ है |"

इस तथ्य पर सब मौन खड़े थे |

बूला जी ने एक्सप्लेन किया, " बनारस में सड़क होती है सड़किया, टेम्पू होता है टेम्पुआ, बैग होता है बैगवा तो इसी तर्ज़ पर एक्टिव गाडी जब बनारस में बनी तो उसका नाम एक्टिवा रखा गया |"

आस पास खड़े 25 लोग बेहोश पड़े हैं बूला जी जा चुके हैं और मैं चुल्लू में पानी भर भर के लोगों के मुंह पर मारने में लगा हूँ |


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama