Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

'मैं मगर बन चुका बग़ावत'

'मैं मगर बन चुका बग़ावत'

1 min
7.2K


 

मेरी ज़बाँ पर नहीं टिकती ज़माने की ख़राश
जो मुझे बांध रहे हैं, उन्हें आईने से डरने दे ।
मैं फिर ख्वाहिशें बेशुमार बुन लूंगा
पैरों से ये ज़ंजीरें निकलने दे ।

मिट्टी का बना गुलदान हूँ मैं भी
मगर कागज़ी फूलों से नहीं सजूंगा ।
कुछ तो इज़्ज़त बना लूंगा ज़माने में
जो चिराग बन सदियों तक जलूँगा ।

तुम झुका सकते हो सर-नज़र
तुमको ये हक़ है ।
मैं मगर बन चुका बग़ावत
मेरी कहानी और है ।

'बन्दे तू इस राह न जा
आगे मुश्किल और गम है 
मैं मगर कहता यही
इक ज़िंदगानी कहाँ कम है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract