Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

भाई बहन का प्यार

भाई बहन का प्यार

1 min
7.3K


राखी के त्योहार पर जब आती हैं बहने, फिर भाइयों की खुशी के कया हैं कहने, उनके लिए हर दम तैयार रहते हैं भाई, भाईयों का प्यार देखकर खुश होती हैं बहने, उनकी बेसब्री देख-देखकर गरव से मुसकुरा देती है बहने, उनको भी देख-कर लगता है हम खास हैं, मायके आकर खुशी से झूमती रहती है बहने, बहुत यादें तड़पती हैं जब ऊपर चली जाती है, भगवान कों भी नहीं मना पाती है बहनें,  सूनी कलाई देखकर अपनी, याद आती है बहने वो प्यार की राखी, राखी का मीठा- मीठा सा स्पर्श सूना-सूना सा माहौल महसूस करा जाती है बहनें,  भगवान के पास जाकर भी चैन कहाँ आता है उन्हें सिर पर हाथ रखकर दुआ देती है बहने,  सवर्ग से बरसाती हैं दुआए प्यार और ममता से लबा-लब होती है बहने, भाई की खातिर चटटा्नों सी खड़ी रहती हैं रोज़ा-रोज़ा होकर भी खुश रहती है बहने, नील-कमल के फूल की तरह मुसकुराती हैं वजूद खतम करके भी भाई को खुश रखती हैं बहनें,  माँ-बाप भाई- बहन की कमी हमेशा सताती हैं,चाँदनी" माँ बन कर सबकी कमी पूरी करती है बहने |


Rate this content
Log in