Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Sant Prasad Yadav

Inspirational

5.0  

Sant Prasad Yadav

Inspirational

वह प्यार नहीं था

वह प्यार नहीं था

2 mins
14K


पता नहीं क्यूं जब तक वह नेहा को एक बार देख न लेता था, उस का दिल मानता ही न था। उस को एक नज़र देखे बगैर चैन न मिलता था। जिस दिन स्कूल बंद रहता था, वह हज़ार बार उसके घर के चक्कर लगाता था।
नेहा भी उसको चाहने लगी थी। आती-जाती राहों में अक्सर चोर नज़र से उस को देख लिया करती थी। राहुल का इस तरह उसे देखना अच्छा लगता था।
दोनों के दिलों में प्रेम का अंकुर पनपने लगा। साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। प्यार परवान चढ़ने लगा। दुनिया खूबसूरत लगने लगी।
फिर एक दिन राहुल को कॉलेज करने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। दोनों का साथ छूट गया। जुदा होने से पहलो दोनों खूब रोए थे। जब तक राहुल नेहा की नज़रों से ओझल नहीं हो गया था वह उसे देखती ही रही थी।
वक्त पंख लगा कर उड़ता रहा...
एक छोटे से गाँव से दिल्ली आ कर राहुल को एहसास हुआ दुनिया बहुत बड़ी है। उसे अपना करियर बनाने के लिए खूब मेहनत करनी चाहिए। उसे अपने कॉलेज के नये दोस्तों और टीचरों से लाइफ में आगे बढने के लिए प्रेरणा मिली। वह अपनी इंजीनियर बनने के ख्वाब को हकीकत में बदलने के लिए जी-जान से पढ़ाई करने लगा।
एक दिन फुरसत में उसे नेहा की और उसके साथ गुज़रे हुए दिनों की याद आई, तो उसे एहसास हुआ कि जिसे वह प्यार समझता था। वह प्यार नही किशोरावस्था का महज एक आर्कषण था, और ऐसा अक्सर हर किसी की लाइफ में होता है कि हम उस आर्कषण को प्यार समझ लेते हैं। सो उस ने नेहा को एक पत्र लिखा। उसमें ये सब बातें भी लिखी और अंत में माफी के साथ लिखा भी कि देखो नेहा तुम पढ़-लिख कर एक दिन डॉक्टर बनना चाहती थी ना। इसलिए अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर फोकस करो, बाकी सब भूल जाओ। हम सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं... क्यूंकि वह प्यार नहीं था।
पत्र पढ़ कर नेहा की आँखें भीग गईं। उसकी लिखी एक-एक बातों से वह सहमत थी कि वास्तव में वह प्यार नहीं था। महज एक आर्कषण भर था। प्यार तो यह है जो वह उसे सच्ची राह दिखा रहा है।
वह भी जी-जान से डॉक्टर बनने की तैयारी करने लगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational