Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Sanjay Nayka

Others

2.5  

Sanjay Nayka

Others

चौकीदार चौबे चाचा

चौकीदार चौबे चाचा

15 mins
7.4K


जोरों से बारीश हो रही थी और बिजली भी गुल थी | हम सब एक दोस्त विजय के घर कैरम बोर्ड का खेल खेलके टाईम पास कर रहे थे | इतने कैरम के गेम खेलने के बाद कैरम भी थक गया था और हम भी। बारीश इतनी तेज थी की बाहर जाना मुमकीन नहीं था | सामने से हमारे सोसायटी के चौकीदार भानु चौबे को धोती उठाके और काला छाते थामे आते देखा | हम सब उन्हे चौबे चाचा कहेते थे | उनके आते ही मानो हमारे बुझे बुझाये से चहेरे पे चमक आ गई |क्यों ना आती ? क्योंकि चौबे चाचा जहाँ भी जाते वहां हंसी खुशी साथ हो लेती थी | चाचा के चुटकुले

और हंसी मजाक वाले किस्सो से सारी सोसायटी वाले वाकिफ थे | चाचा जब भी अपनी दिमाग की अलमारी में से किस्सा बाहर निकालते तो सब की हंसी छूट जाती |

आईए चौबे चाचा मैने चाचा का वेलकम किया |चौबे चाचा ने अपना काला छाता बंद किया और धोती को ऊँचा करके एक टेबल में बैठ गये |

विजय : चाचा आज सोए नहीं ? कल नाईट कि होगी ना ?

चाचा : हाँ  पर बिजली के बिना कहाँ निंद आयेगी भला ? बिजली तो मानो ओक्सीजन हो गई ,टी.वी पर फाईटींग वाली फिल्म और खटर -खटर आवाज कर रहे पंखे बिना निंद कहाँ आती है , मानो टी.वी और पंखा तो निंद की दवाई बन गयें हो। 

विजय : सही है चाचा तभी तो यहा कैरम खेलके टाईम पास कर रहे है | पर अब तो खेलते- खेलते भी बोर हो गये हैं |

चाचा : हां वो भी है , आखिरकार हम सब आदमी है कोई कम्पुटर मशिन थोड़े है जो एक बटन दबाओ तो बस चलती जाये...चलती जाये ! कम्पुटर मानो आदमी से भी आगे निकल गया |

विजय : वो बात भी सही है | पर आप इतनी बारीश मे कहाँ  जा रहे हो ?

चाचा : अरे पान लेने निकला था मगर लगाता नहीं मिश्राजी ने अपनी दुकान खोली होगी | हमको पान खाये बिना खाना हज़म नहीं होता है | मानो पान तो हजामे की गोली हो गई हो !

विजय : अरे चाचा पान का जुगाड़ हो जायेगा पर इसके बदले आपको मज़ेदार  किस्सा सूनाना पड़ेगा  |

चाचा : हैं  ? पान का जुगाड़  ? पर बेटा ऐसा - वैसा पान खाते नहीं  हम |

विजय : अरे पता है चाचा ! बनाससी पान, डबल ज़ीरो तमाकु, किमान और कच्चा टुकड़ा  ! वही ना ?

चाचा : एकदम सही ! पर तुमको कैसे पता ? 

विजय : मुझे नहीं मेरे पापा को पता है ! पापा ने दो पान मंगा रखे थे | एक पापा को दे दिया है एक बचा है |

चाचा : बढ़िया ! बहुत बढ़िया ! ला ओ तो फिर |

(विजय ने चाचा को पान दिया)

बोलो अब कौन सा किस्सा सुनना चाहते हो ? - चाचा ने मुँह मे पान रखकर कहा |

विजय : चाचा आप तो चौकीदार हो तो उससे जुड़ा कोई किस्सा सुना दो, मतलब के अभी तक चौकीदार ही की, कभी चोर-उचक्को के साथ पाला पड़ा  है ?

चाचा : अब बात चोर उचक्को की बात छेड़ ही दी है तो सुनो !चाचा ने बहते पानी मे पान की पिचकारी मारी सब अपनी जिज्ञासा को रोक कर सुनने लगे |

चाचा : किस्सा क्या ? वो तो हमारे जीवन का हिस्सा है। चाचा ने अपने कोने मे पड़ी पोटली टटोली तो एक किस्सा फुदक के आ गया |

चाचा ने अपना किस्सा बयान करते हुए कहा की -

बात उन दिनो की है ,तब मैं दिल्ली मे था वहां मैं एक बंगले की चौकीदारी करता था | दिसंबर महीने की कातिल सर्दी थी | लोग ठंड के मारे घर से बहार भी नहीं निकल रहे थे | मेरे मालिक और उसकेघरवाले 5 दिनों के लिए शाद मे गये थे | घर पुरी तरह से खाली था |करीब रात के 2 बजे थे मानो शहर सोया था | मैं बस गेट के बहार जली हुई आग के सहारे बैठा पहरा दे रहा था |अचानक बंगले के पीछे से कुछ गीरने की आवाज आई , जैसे कोई कांच गिरा हो , मेरा  घ्यान उस तरफ गया और डंडा लेकर अवाज की तरफ बढ़ा | मैं घीरे- घीरे कदम बढ़ाते हुए बंगले की पिछे की तरफ बढ़ा तो क्या देखता हूँ की दो अन्जान शख्स दिवार फांद के बंगले मे घुसने की कोशिश कर रहे थे |मैने जोर से आवाज लगाई – ‘कौन है वहाँ  ?’तब दोनों पे गई और वो भागने लगे |मै भी दोनों की तरफ चोर चोर बोल के भागने लगा |चोर थोड़ी दूर जाके रुक गये |मै भी रुक गया |(चोरों की आवाज) चोर : कल्लु !

कल्लु : बोल बिल्ला ?

बिल्ला : हम क्यों भाग रहे हैं  ?

कल्लु : क्यों की हम चोर हैं  ?

बिल्ला : किसने बोला ?

कल्लु : उस चौकीदार ने 

बिल्ला : अबे लल्लु 

कल्लु : लल्लु नहीं कल्लु 

बिल्ला : साले 

कल्लु : मेरी बहन नहीं और तु मुझे साला बुला रहा है ?

बिल्ला : अबे!वो एक है और हम दो फिर भी भाग रहे है 

कल्लु : हाँ ये तो सही है ! उसको  बोलके आता हूँ की दुसरे चौकीदार  को बुला लो और फिर दौड़ो बिल्ला : अबे लल्लु !

कल्लु : कल्लु !

बिल्ला : तुम कैसे चोर बन गये ? तुम तो एकदम घोचु हो ! अरे वो एक है और हम दो है ना ? और उसके पास लाठी के अलावा कोई हथीयार नहीं है और हमारे पास तो दो रामपुरी चाकु है |

कल्लु : दो नहीं एक ! मेरा रामपुरी तो आई ने आलु काटने के लिए ले लिया था |

बिल्ला : क्या ? तो फिर क्या ले के आये हो ?

कल्लु :आई ने रामपुरी के बदले ये चमचा दे दिया है 

बिल्ला : है भगवान ! चमचा ले के चोरी करने निकला है ?

कल्लु : हाँ  ये देख (चमचा दिखाते हुए)

बिल्ला :अबे रख अंदर ! तेरे साथ मेरी इमेज भी खराब हो जायेगी |

कल्लु : अरे रहने देना , अंधेरे मे क्या फर्क पड़ता है ? चक्कु हो या चमचा। 

बिल्ला : तेरी मरजी , अब सुन हम भागने के जगह पर उस बुड्ढे चौकीदार को धर ले तो ? देखो जरा सा भागा तो हांफते -हांफते रुक गया |

कल्लु : हाँ  सही है ! उसको दबोच लेगे तो आराम से बंगले पे हाथ साफ कर सकते है |

बिल्ला : पहली बार अकलमंदी की बात की है |

कल्लु : पर बंगले मे कोई हुआ तो ?

बिल्ला : मैने निगाह रखी  है , ये बंगले वाले शादी मे गये है पांच दिन खाली है बंगला |चौबे चाचा सोच रहे हैं  की वो दोनो क्यों रुक गये ? वो भी डर रहे थे की चोरों के पास भारी हथियार हुये तो ?बिल्ला रामपुरी और कल्लु चमचा ले कर पिछे घुमते है और चौबे चाचा की तरफ देखते है |चाचा चोर के हाथ मे रामपुरी देखकर डर जाता है और थोड़ा सा पिछे जाता है |कल्लु के हाथ मे चमचा देखकर सोच मे पड़ जाता है की कितने गरीब चोर हैं। चमचा लेकर चोरी करने आये है , बिल्ला और कल्लु चाचा की तरफ आगे बढ़ते है और चाचा उतना ही पिछे हटता है | दोनो चाचा की तरफ भागते है | चाचा अपनी जान बचा भागता है |चाचा भागता-भागता बंगले के चक्कर मारता है और उसके पिछे दोनो चोर भी चक्कर मारते है पता नहीं चलता है की कौन चौकीदार है और कौन चोर , जब चोर थक के रुक जाते है तो चाचा भी थाकान मिटा लेता है | इस तरह तीनो बंगले के चक्कर मारते है |दो चोर एक जगह पर रुक जाते है बिल्ला : अबे रुक उल्लु !

कल्लु : कल्लु !

बिल्ला : हाँ वही ! हम क्यों चक्कर मार रहे है ?

कल्लु :  क्योंकि चौकीदार भाग रहा है |

बिल्ला : हाँ वो तो सही है पर दोनो एक साथ चक्कर मारने के बदले हम अलग - अलग  चक्कर मारे तो ?

कल्लु : हैं ?? (बाल खुजाते हुए)

बिल्ला : पता था तेरे खाली दिमाग मे ये बात आएगी नहीं , सून तुं दायें से जा और मै बायें जाता हूँ तो चौकीदार को पकड़ सकते है, नहीं तो ऐसे ही सुबह हो जायेगी ! समझे ?कल्लु बस मुंडी हिला देता है | बिल्ला रामपुरी को हांथ मे लेकर और कल्लु चमचा लेकर दोनों अलग-अलग दिशा मे आगे बढ़ते है |कल्लु आगे बढ़ता है वहीं सामने चाचा दिख जाते है |कल्लु : रुक बुढ्ढे ! पहले ओलम्पिक की रेस मे दौड़ता था क्या ? भगा-भगा कर पैर सुजा दिये |अब तु नहीं बचेगा |कल्लु चमचे को लेकर आगे बढ़ता है |चाचा :ये चोर है की उल्लु  ? चमचा लेकर मुझे  मारने आ रहा है ! रुक आने दे उसे कैसे लाठी से उसकी पीटाई करता हूँ |(मन मे ही सोचते हुए)कल्लु चाचा के सामने जैसे ही जाता है वैसे ही चाचा लाठी से कल्लु के उस हांथ मे वार करता है जिस हाँथ मे चमचा है | कल्लु के हांथ से चमचा छुट जाता है और चाचा कल्लु को लाठी से खूब मार मारता है | कल्लु : बिल्ला बिल्ला करके चमचे के साथ भागता बिल्ला के पास पहुँचता है |

कल्लु : बिल्ला ? बिल्ला ?

बिल्ला : क्या हुआ ? किसने की तुम्हारी ये हालत ?

कल्लु : उस चाचा ने 

बिल्ला : क्या ? और तु मार खाकर आ गया ?

कल्लु : तो क्या मै चमचे से करता लाठी का सामना ?

बिल्ला : किसने बोला था चमचा लाने को ? कहाँ मिला बुढ्ढा तुम्हे ?

कल्लु : ये इस तरफ (इशारे करते हुए)

बिल्ला : ठिक है | तुम यही रुको मे बुढ्ढे की खबर लेके आता हुं |

कल्लु : ठिक है |

बिल्ला रामपुरी चाकु को हाथ मे लेकर उस तरफ बढ़ता है | बिल्ला यहाँ वहां नजर घुमाकर चाचा को

ढूंढता है पर चाचा नहीं दिखता है | दुसरी तरफ कल्लु अकेला बिल्ला की राह देख रहा है |

कल्लु : बिल्ला आया नहीं अभी तक ? चौकीदार ने बिल्ला को मारा तो नहीं ?वो पिछे घुमता है तो वहां चाचा लाठी लेके मारने के लिये तैयार खड़े दिखते है |

कल्लु : अरे मर गये ? बुढ्ढा फिर आ गया ? चाचाजी मुझे जाने दिजिए ! मेरी मत मारी गई थी जो यहाँ चोरी करने आया , वो तो बिल्ला मुझे ले आया  | मारना है तो बिल्ला को मारो ना , वो इस तरफ हि गया है आपको मारने के लिए। 

चाचा : उसकी खबर तो बाद मे लूंगा , पहले तेरी खबर तो ले लूँ  |

कल्लु : इतनी भी खबर न लो की खबर देने के काबिल ना रहूं  | (गिड़गिड़ाते हुए)चाचा ने उसकी बातों  को ध्यान मे ना रखकर फिर से कल्लु की दे दना- दन धुलाई कर दी  |

कल्लु ;बिल्ला,बिल्ला के नाम की गुहार लगाता रहता है |

बिल्ला : कल्लु क्या हुआ (दूर से आवाज आती है)चाचा बिल्ला की आवाज सुन कर कल्लु को मारना रोक देता है और आगे भाग जाता है बिल्ला आता है |

बिल्ला : क्या हुआ कल्लु ?

कल्लु : तुम मुझे मार खाने के लिए इघर छोड़ गये थे ? वो चौकीदार फिर मार के चला गया |

बिल्ला : ओह ये बात है ! किस तरफ गया बुढ्ढा ?

कल्लु : इस तरफ (इशारा करता है)

बिल्ला : अच्छा ! तुम यही रुको मै आता हुं.|

कल्लु : नहीं नहीं तुम कहीं मत जाओ ! वो फिर आयेगा और मार के चला जायेगा | मुझे चोरी करने के लिए लाये हो या फिर मार खिलाने ?

बिल्लु : अरे यार ! वो बुढ्ढा मेरे सामने नहीं आयेगा क्योंकि  मेरे हाथ मे चाकु है | तु बस यहाँ रुको वो तुझे मारने फिर आयेगा तब मे उसे पकड़ लूंगा  |

कल्लु : मतलब मुझे  बकरा समझ रखा है जिसे शेर का शिकार करने के लिए पेड़ से बांधा जाता है !

बिल्ला : हा बस ऐसा हि समझ लो ! तुम यही रुको मे आजु- बाजु हि छूपा रहूँगा  |

कल्लु : नहीं नहीं मुझे छोड़के मत जाओ |

बिल्ला : रुक ! नहीं तो मैं तुझे मारूंगा  |

कल्लु कुछ नहीं बोलता है और बिल्ला आगे चल के एक जगह छुप जाता है ,अब कल्लु अकेला है | इघर - उघर नजर घुमाके चाचा को देख रहा है और चाचा फिर से आ घमकते है |

कल्लु : अरे बाप रे ! तु आदमी है या जिन? कहीं से भी  आ घमकता है ?चाचा बिना कुछ कहे कल्लु की पिटाई करने लगता है |

कल्लु : कोइ मुझे बचाओ ! बिल्ला मुझे बचाओ !बिल्ला आ जाता है और चाचा को पिछे से पकड़ लेता है |

कल्लु : वाह बिल्ला ! वाह ! अच्छा हुआ ये खरगोश  को पकड़  लिया ! कब से फुदक- फुदक से मार रहा था |

बिल्ला : क्यु बे बुढ्ढे ? बहुत उछल रहा है ? अब उछल के बता ?

कल्लु : बिल्ला पकड़ के  रखना उसकी लाठी छीन लेता हुं |

बिल्ला : हाँ  सही है |कल्लु चाचा के हाथ से लाठी छीन लेता है |

बिल्ला : कल्लु अब उसकी लाठी से इसी को मार !

कल्लु : नहीं यार ! बाप की उमर का है |

बिल्ला : यार तुं एकशन सिन को इमोशनल बना देता है | चल ठिक है | पर हम चोर है चोरी तो करेगे ही |कल्लु उसकी तलाशी ले पहले इसीको लूटते है |कल्लु चाचा की तलाश लेता है | जेब से छुट्टे पैसे निकालता है |

कल्लु : ये क्या ? चिल्लर का क्या करेगे ?

बिल्ला : अरे ले ले ! बीड़ी का खर्चा निकल जायेगा | दुसरी जेब देख ,कल्लु दुसरी जेब से मोबाईल निकलता  है |

कल्लु : ये मोबाईल काम का निकला |

चाचा : अरे मोबाईल बंद है | मोबाईल मे बैटरी भी नहीं है |

बिल्ला : हम डलवा लेंगे | तु दुसरी जेब देख ,कल्लु जेब से पान निकलता है |

कल्लु : मुँह मे दांत नहीं है और पान चबाता है बुढ्ढा ! वो भी बनारसी पान ?

चाचा : अरे भाई उसको रहेने दो ? उसको खाये बिना हमको खाना हज़म नहीं होता !

बिल्ला : तुम खाना हज़म करने आते हो की चौकीदारी करने ? कल्लु तु पान खा ले और बुढ्ढे बंगले की चाबी निकाल ,

चाचा : अरे बंगले की चाबी मेरे पास कहाँ रहती है ,वो तो मालिक के पास होती है |

बिल्ला : बुढ्ढे ज्यादा सानपत्ती मत कर , मै तिजोरी की चाबी नहीं मांग रहा ? बंगले के दरवाजे की चाबी मांग रहा हूँ |

चाचा : नहीं ! वो चाबी भी नहीं , बस मेरे पास तो बंगले के बाहर वाले दरवाजे की चाबी है |

बिल्ला : तु ऐसे नहीं मानेगा , उंगली टेढ़ी करनी ही पड़ेगी  | कल्लु बुढ्ढे के कपड़े निकाल ...कहीं  तो छूपा रखी होगी ना !

कल्लु : अरे बाप की उमर का है !

बिल्ला : भाड़ मे गया तेरा बाप , तु निकलता है की निकालु रामपुरी। 

कल्लु : नहीं नहीं निकालता हूँ |कल्लु जैसे हि कपड़े निकालने की कोशिश करता है तो उसे एक चाबी मिलती है |

बिल्ला : अब ये क्या बुढ्ढे ? निकली ना चाबी ?

चाचा : यही चाबी की बात कर रहा था | ये तो बंगले के बहार के गेट की चाबी है जहाँ मैं  बैठता हुं |

बिल्ला : कल्लु ! ये चाबी से बहार वाला गेट खोल , फिर अंदर जाके अंदर का दरवाजे का जुगाड़ हो जायेगा |कल्लु बहार का गेट खोलता है | बिल्ला चाकु कि नोक पर चाचा को बंदी बनाता तिनों  गेट से अंदर जाते है|कल्लु गेट बंद करता है |

बिल्ला : अब ये मैन गेट की चाबी मिल जाये तो तिजोरी दूर नहीं | ये बुड्ढा मुंह  खोलता नहीं !देख बुढ्ढे तेरी उमर का लिहाज करता हुं वरना मुझ से बुरा कोई नहीं होगा |

चाचा : मैने बोला ना मेरे पास चाबी नहीं है |

बिल्ला : बस ! मैने जितना सुनना समझना था वो कर लिया ! अब देख मे क्या करता हूँ  ! कल्लु बुढ्ढे की धोती निकाल ! जब तक चाबी नहीं देगे तब तक एक एक करके कपड़े निकालते रहेगे |

कल्लु : पर ....??

बिल्ला : पर-बर कुछ नहीं | तु खोल नहीं तो मै तेरे को खोल देगा !कल्लु धोती निकालने के लिए आगे बढ़ता है | वो धोती पकड़ता है खींचता है पर चाचा धोती पकड़ लेता है |

बिल्ला : तेरा रेप नहीं कर रहे है ! छोड़ धोती ...छोड़ धोती ..कल्लु धोती निकलने को जोर जबरदस्ती पे उतर आता है और आखिर कार चाचा घुटने टेक देता है |

चाचा : उस...उस..कमरे मे !कल्लु रुक जाता है |

बिल्ला : उस कमरे मे कहाँ ?

चाचा : कमरे मे एक पुरानी अलमारी है उसमे पहले ड्रोवर मे !

बिल्ला : अब आया बुढ्ढा लाईन पे ! कल्लु चल जा फटाफट उस कमरे मे से चाबी लेकर आ |  मैं यहाँ  बुढ्ढे को देखता हूँ |कल्लु धोती को छोड़कर कमरे की तरफ जाता है | धीरे-धीरे दरवाजा खोलके चला जाता है |चाचा कल्लु को आंखे फाड़कर देखता रहेता है और मुंह से निकल जाता है भगवान बचाये

बिल्ला : क्या ?

चाचा : भगवान मुझे बचाए ! (बात को बदलकर)

थोड़ी देर के बाद उस कमरे से जोरदार कुत्ते के भौकने की आवाज आती है | बिल्ला हैरान  हो कर कमरे के तरफ देखता है |

बिल्ला : अंदर क्या है बुढ्ढे ?

चाचा जवाब दे इससे पहले ही फिर से आवाज आती है | फिर कुत्ते की आवाज बढ़ती जाती  है |बिल्ला आंखे फाड़ कर कमरे की तरफ नजर करता है तो कमरे मे से फटी हुई हालत मे कल्लु को आताहुए देखता है |कल्लु की हालत कुत्ते ने खराब कर दी है | कपड़े आधे अधुरे फाड़ दिये है |

कल्लु : बिल्ला बिल्ला मुझे  बचाओ !  इस कुत्ते से बचाओ !

बिल्ला : साले बुढ्ढे ने हमसे गेम खेला  !

बिल्ला रामपुरी दिखाकर कुत्ते की तरफ बढ़ता  है | बिल्ला जैसे हि आगे बढ़ता है वैसे ही कुत्ता शेर की तरह छ्लांग मारके उसपे झपट पड़ता है |कुत्ते से बचते हुए दोनो वहां से भागते हुए कहीं छुपने की कोशिश करते है पर कुत्ता वहां भी पहुँच जाता है |अब चाचा को भी जोश आ जाता है और दोनो की तरफ लाठी लेकर मारने लगता है |कल्लु और बिल्ला जैसे तैसे कुत्ते से और चाचा से अपनी जान बचा कर बंदर की तरफ उछलते हाँफते भाग जाते है |

चाचा : साले बड़े आये मेरी धोती निकालने वाले !चौबे चाचा अपना किस्सा खत्म करते है | सब हंसने लगते है |

विजय : वाह चाचाजी ! मान गये आपकी बहादुरी को ,

चाचाजी : बहादुरी कहाँ  ? ये तो हमारी ड्युटी है |

विजय : हाँ  ये तो सही पर आपकी जगह और कोई होता तो घुटने टेक दिया होता ! पर आपने बहादुरी और समझदारी दोनो दिखाई |

चाचा : घन्यवाद

विजय : चाचाजी आपने इतनी बड़ी चोरी होने से बचाई तो मालिक ने कोई तो ईनाम दिया हि होगा ना !

चाचाजी : हा, वो तो दे रहे थे पर मैने लिया नहीं |

विजय : ओह आपका कितना बड़ा  दिल है |

चाचाजी : आखिरकार मालिक के बड़े  जोर देने के बाद मैने एक चिज की डिमान्ड की |

हम सब : क्या ????

चाचा : बनारसी पान वो भी डबल ज़ीरो तमाकु, किमान और कच्चा टुकड़ा  ...यार हमको पान खाये बिना

खाना हज़म नहीं होता ! सही है ना ?

(सब हंसने लगते है )


Rate this content
Log in