Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Rohit Verma

Children Stories Inspirational others inspirational tragedy

5.0  

Rohit Verma

Children Stories Inspirational others inspirational tragedy

राजेश की चालाकी

राजेश की चालाकी

1 min
323


एक समय की बात है, राजेश नाम का युवक जो झारखंड के गाँव में रहने वाला लडका था  और उसी के घर के पीछे बहुत बडा  तलाब था जहां तीन मगरमच्छ रहते थे, जहाँ जाने से लोग डरते थे। राजेश के घर में तीन बच्चे और एक पत्नी थी पर राजेश को यह नहीं पता था कि तलाब के किनारे मगरमच्छ रहते हैं और वह गलती से तलाब के किनारे चला गया। पर वह सब मगरमच्छ काफी मूर्ख थे। राजेश ने मगरमच्छ के आगे शर्त रखी कि तुम्हें मुझे खाने से क्या होगा, तुम तीन मैं एक। तो मगरमच्छ बहुत देर तक सोचते रहे।

वो बोले, "तुम सही बोल रहे हो।" राजेश ने बोला, "मैं घर से तीन बच्चे और पत्नी को तुम्हारे पास लेकर आता हूँ।"

सब मगरमच्छ मूर्ख तो था ही तो बोले, "जाओ जल्दी से लेकर आओ।" राजेश वहाँ से झट से भाग गया।

शिक्षा:- मुश्किल में हमेशा चालाकी काम आती है, नादानी नहीं।


Rate this content
Log in