Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

दादी का जीवन

दादी का जीवन

4 mins
410


कठिन घड़ी में कठिन पल में सबसे ज्यादा आवश्यक्ता हमे प्रेम की होती है आज में आपका परिचय ऐसे खुश मिजाज व्यक्तित्व से कराने जा रहा हूँ जो रोजाना रोते हुए भी खुश है वर्तमान में अकेले रहते हुए भी अपनी अतीत की यादों के सहारे वह महिला , जो कभी इंदौर में मेरा पता हुआ करता था उस घर की मालकिन है या यूं कहूँ तो मेरी मकान मालकिन है । जब बचपन मे हमारे माँ बाप हमे अगर एक पल के लिए छोड़ देते थे तो अजीब सी घुटन डर में लिपटी हुई एहसास होती थी और बचपन के बाद हम जवान होने की श्रेणी में आजाते है तो वह अजीब सी घुटन जो डर में लिपटी हुई थी उसका एहसास भी किस्तो में होने लगता है क्योंकि हमारी दूरी कई किलोमीटर की हो जाती है शायद कई दूसरे एहसास उस डर को कहीं छुपा देते है और उस डोर का प्रवाह रिस -रिस के होने लगता है जो हमे अपने माँ बाप से जोड़ती है ,

ज्यादा भारी बातें तो नही हुई चलिए में आपको उन महिला जिन्हें में प्यार से " दादी " बोलता हूँ उनसे कल की मुलाक़ात की बातचीत बताता हूँ कल जब में इंदौर पहुचा तो अनायस ही में सुबह दादी के घर जा पहुंचा वह वालकनी में खड़े होने के बाद भी रोड पे खड़े लड़के को पहचान लेती है (मुझे शक होता है कि दादी 85 बर्ष की होने के बाद भी इतनी होशपूर्वक जरूरी चीज़ो को कैसे पहचान लेती है?) ,

जैसे ही में अंदर आया दादी प्रश्नता से बोली कि "जय, दो तीन दिन से तेरे को ही याद कर रही थी बहुत अच्छा रहा तू आ गया"

मैंने दादी का आशीर्वाद लिया और उन्होंने मुझे बैठने को कहा

वहीं पीछे से जो पहले हमारे यहां साफ सफाई करती थी वह माताजी भी वही थी (यह माताजी दादी की सबसे अच्छी दोस्त दिखाई पड़ती है क्योंकि सबसे ज्यादा वक्त अगर कोई उन्हें देता है वह माताजी ही है)

माताजी पूछने लगी "बेटा कैसे हो"

"में बढ़िया हूँ अम्मा आप कैसे हो और आपका नाती कैसा है?" इस प्रश्न से मैंने अपनी बात पूरी की

अम्मा हैरान होके वोली "अरे बेटा तुम्हे अभी भी याद है उस दिन के लिए शुक्रिया "

मुझे वह शुक्रिया नहीं सुनना था मुझे सिर्फ तबियत जाननी थी उनके नाती के स्कूल दाखीला की खेर बातों ही बातों में दादी को याद आया कि वह मुझे याद क्यों कर रही थी और कह उठी " अरे बाबा आज तू हमको बिना गाना सुनाये नही जाएगा इतना वक़्त होगया तेरे से गाना ही नही सुना"

दादी की एक पोती है अहमदाबाद में जो अच्छा गाती है दादी हमेशा से कहती थी कि जब भी वह आएगी तो में दोनों का गाना साथ मे सुनूँगी मगर मेरे उस घर को छोड़ने के बाद यह थोड़ा मुश्किल था इस कारण दादी मेरे गाने नही सुन पायी और आज वह ये मौका नही गवाना चाहती थी

"हां दादी जरूर आज आपके लिए किशोर दादा के गाने बिल्कुल तैयार" हँसते हुए मैंने उत्तर दिया , चुकी दादी बंगाली है तो किशोर दादा से स्नेह तो जायज़ है और बातों ही बातों में दादी ने मुझे खाने का न्योता दिया जो मैंने शुरू में मना करते हुए स्वीकार किया। इतने बड़े घर मे दादी को अकेला देख कर जब मुझे अजीब लग सकता है तो उन्हें रहने में कितना अजीब लगता होगा, खेर बातों ही बातों में दाल बाटी बड़े प्यार से गरम कर के ले आयी, सुबह के दस बज चुके थे और दादी की हर बात, अपने बेटे से ले कर अपनी बहू तक जो कहीं पास में ही दूर रहते है, अपने पोते और पोते की बहू से ले कर अपने पर पोते के पहले जन्मदिन की फ़ोटो तक, अपनी पोती को ऑस्ट्रेलिया जाने से लेकर उसकी शादी तक और अपने पति की यादों से लेकर उनकी बीमारी तक (जो कि अब नही रहे वह हिंदी फिल्मों के जाने माने कोरियोग्राफर थे दादी को लगभग 20 साल पहले अकेला छोड़ गए) इन सब के इर्द-गिर्द ही घूम रही थी उनका इन सब के बारे में बात करके जो उत्साह दिखाई पड़ता वो शायद दिन भर में और किसी बात पर नहीं पड़ता होगा। चुकीं वक्त ज्यादा होता जा रहा था और मुझे निकलना भी था मैंने दादी को गाने की बात याद दिलाते हुए टोका,गाना तो बहाना था उनका वे यादों की गहराई में जाने में रोकने का, और फिर दादी बोल पड़ी "हां रे बाबा,चल तू गाना सुना " और मैंने उन्हें उनके पसंदीदा गाने सुनाये वह बहुत प्रश्न हुई और मैंरे जाने की आज्ञा मागने के साथ -साथ उनका प्रश्न आ गया कि अब कब आएगा मैंने आशीर्वाद लेते हुए जवाब दिया "जल्द" ही आऊंगा। ..


Rate this content
Log in