Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

अजुध्या की लपटें

अजुध्या की लपटें

8 mins
7.7K


वह सुबह भी और सुबहों की तरह एक आम सुबह थी लेकिन अमलतास के घने दरख्तों की डालियों को पार करता सूरज जब घंटाघर की ऐन बुर्जी पर था तो वह सुबह खास हो गई| शहर में दंगा भड़क गया| एक हिन्दू लड़की उषा भार्गव और मुस्लिम लड़के के प्रेम और फिर किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उषा भार्गव का कत्ल दंगों की वजह बन गया| परेड ग्राउंड में भी हलचल मच गई| हमें सख्त हिदायत दी गई कि हमें पुलिस सुरक्षा में घर भेजा जा रहा है और हम वैन में ढक-मुदकर खामोश बैठे रहें| बाबूजी की ओर से ही यह व्यवस्था की गई थी| वैन की खिड़कियों पर लोहे की जाली ठुकी थी| शहर की बाहरी सीमा पर मेरे बाबूजी जस्टिस जगदम्बा प्रसाद की आलीशान ‘पीली कोठी’ आते-आते आँखों के आगे का मंजर दिल में खुबता चला गया| अधजली धुएँ से भर मढ़ाताल, घमापुर, बड़े फुहारे की दुकानें, कमानिया गेट की चहल-पहल भरी सड़क पर खून, माँस के लोथड़े, बिखरा, टूटा-फूटा सामान...लोगों का वहशी हुजूम, मारो-मारो की दानवी आवाज़... यह आवाज़ हिन्दू की थी या मुसलमान की...कोई सिक्स्थ सेंस वाला ही बता पाए शायद| ‘पीली कोठी’ सन्नाटे की गिरफ्त में थी| उषा भार्गव कांड की आँच उससे कोसों दूर थी| मैं भी तो इमरान से प्यार करती थी!!!

‘कनुप्रिया, तुम इमरान को भूल जाओ...भूल जाओ कि वह तुम्हें प्यार करता है कि तुम दोनों ने साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं...

‘कुछ नहीं होता प्यार...काहे को जान देने पर तुली हो?’

दिन, हफ्ते, पखवाड़े गुज़रते चले गये| दंगों की आँच ठंडी पड़ गई...मेरा प्यार परवान चढ़ता गया| मैं भूलने लगी कि मेरा कॉलेज का आखिरी साल है कि कैरियर बनाने के मुकाम पर हूँ मैं, कि बाबूजी के नाम और रुतबे का डंका शहर की गली-गली में बजता है कि ‘पीली कोठी’ पुश्तान पुश्तों से सीना ताने खड़ी है उसकी आबरू की आँच दरो दीवार रोशन किए है... इमरान के साथ कॉलेज में तमाम नाटकों में प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी की भूमिका निभाते-निभाते मैं हकीक़त में उसकी जीवन-संगिनी बन गई|

इमरान के चंद दोस्त...मेरी चंद सहेलियाँ...हमने मंदिर में ईश्वर को साक्षी मान एक दूसरे के गले में जयमाला डाल दी...|

कुछ भी तो नहीं हुआ...न मेरा या इमरान का कत्ल हुआ, न दंगे भड़के... बस, मेरे लिए ‘पीली कोठी’ के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो गए और जब मैं सड़क की हुई तो इमरान क्षितिज बन मेरे साथ था|

‘कनु, समा जाओ मुझमें और भूल जाओ जातीयता और संप्रदाय के रंग में रंगे कट्टरपंथियों को|’ इमरान ने मुझे बाहों में भरते हुए मेरे सिर को बुजुर्गों की तरह चूमा| वह मुझे अपने घर ले आया| हमें इस शर्त पर एक रात की पनाह मिली कि सुबह होते ही उनका लाड़ला इमरान काफिर की इस लड़की को लेकर रुखसत हो जाएगा|

‘ये रुपये रख लो, काम आएँगे|’

इमरान ने अपनी अम्मी के दिये रुपये छुए तक नहीं| इमरान के दोस्त और थियेटर कंपनी के मालिक रुस्तमजी ने हमें मुंबई आ जाने की सलाह दी| दादर स्टेशन से बाकायदा हमें गाड़ी से उतार वे ग्रांट रोड अपने घर ले आए| बरसों से अकेले रह रहे थे| उनकी बीवी का इंतकाल हुए कई बरस गुज़र चुके थे| बाल-बच्चे थे नहीं| अपने सोने के कमरे में हमारा सामान रख बोले-

‘आज से ये कमरा तुम लोगों का...रहो...अपने को भी लगेगा अपने घर में रौनक है|’

इमरान रुस्तमजी की थियेटर कंपनी में बतौर कलाकार स्टेज शो देने लगा| मेरा रूझान अभिनय से अधिक डायरेक्शन और संवाद लेखन की ओर था पर वहाँ तो पहले से तमाम नाटकों-रुस्तम-सोहराब, नल-दमयन्ती, शीरी-फ़रहाद, चंगेज़ खा, आख़िरी शमा, आगरा बाज़ार के संवाद तैयार थे... थोड़ा बहुत डायरेक्शन में फेर-बदलकर वही-वही पेश होते| मुझे रुस्तमजी एक्स्ट्रा रोल से उठाकर सीधे हीरोइन के रोल पर ले आए| एक-एक नाटक के तीस-तीस शो...थक जाती मैं... घर लौटते ही बिस्तर पर ढेर हो जाती... निजी ज़िंदगी रंगमंच तक सिमट कर रह गई| ‘कनु, कोई जॉब ट्राय करते हैं, कब तक घानी में पिले बैल की तरह खटते रहेंगे|’

कबूतरों की गुटरगू की तरह हमारी गुफ़्तगू रात के पिछले पहर में थककर नींद के आगोश में खो जाती थी| नतीजा क्या निकलता? फिर भी हमने तय किया कि अब रुस्तमजी को हम किराया देना शुरू करेंगे और अपनी दाल-रोटी अलग पकाएँगे| थोड़ी ना नुकर के बाद वे मान गये| थियेटर का शौक परवान चढ़ने लगा| बात विदेशों में शो करने तक बढ़ने लगी...दुबई, सिंगापुर, मलेशिला...नाटक छाटे गये, रिहर्सल का समय बढ़ाया गया...सब पर जोश तारी था...थियेटर का पूरा ग्रुप मुझे और इमरान को अकबर जोधाबाई कहकर बुलाता| ‘हमें नाज़ है तुम दोनों पर...मज़हबी उन्माद को चकनाचूर करता तुम्हारा यह कदम धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत को रेखांकित करता है|’

मैं भीतर ही भीतर अपने अंदर फैले सन्नाटे से घुट रही थी| तमाम नाते रिश्ते छूट चुके थे| ‘पीली कोठी’ ख्वाब बनकर रह गई थी| अम्मा-बाबूजी के पास जाने का मन मचल उठता था| भैया-भाभी...छोटी बहन विष्णुप्रिया... ‘पीली कोठी’ का सब्ज़ पिछवाड़ा...नर्मदा की ओर खुलते फाटक पर लदी बिगुलनुमा नीले फूलों वाली बेल...अमरुद से लदे पेड़ और उन पर मंडराते तोते...|

इमरान ने आकर बताया कि जबलपुर से सीमा बहनजी यहाँ आई हैं और ‘कोहिनूर’ में ठहरी हैं| हमें बुलाया है| सीता बहनजी का बंगला ‘पीली कोठी’ के बगल में था| उनसे अम्मा-बाबूजी के घरेलु सम्बन्ध थे| एक मिनिट भी गँवाए बिना हम अधेरी में ‘कोहिनूर’ होटल पहुँच गये| मैं सीता बहनजी से लिपटकर रो पड़ी|

‘जो किया है उस पर पछताना नहीं...तुम्हारे अम्मा-बाबूजी की नाराज़गी जायज़ है लेकिन तुमने गुनाह नहीं किया है|’

उन्होंने चाय और पनीर पकौड़े मँगवाए|

‘तुम्हारे लिए कुछ सामान भेजा है कनुप्रिया! जब मैं रवाना हो रही थी तो वे स्टेशन छोड़ने आई थीं| बोलीं...सीता, दुआ करो मेरी कनु ठीक हो, खुश मिले तुम्हें| सुना है किसी पारसी के घर वह एक कमरे में किराएदार है| कलेजा मुँह को आता है जस्टिस बाप की बेटी का हाल सोचकर...ईश्वर करे...यह खबर गलत हो| मैं तो उसके लिए दुआएँ करते-करते थक चुकी हूँ|’

मेरे अंदर एक सुलगती लहर उठी और मुझे धुआँ-धुआँ कर गई|

मुंबई रात की बाँहों में मस्ती का सफर तय कर रही थी जब हम सीता बहनजी से विदा ले कमरे में लौटे| मैंने अम्मा का भेजा सामान खोला...मरून शिफन की सच्चे मोतियों और चाँदी के तारों से काढी गई बेशकीमती साड़ी, सोने का नेकलेस, बाजूबंद, कंगन, चूड़ियाँ, झुमके, अँगूठी...इमरान के लिए सफारी सूट, हीरे की अँगूठी...शगुन के रुपयों से भरा किमखाब का बटुआ...बादाम और काजू की बर्फ़ी और छिलके वाली भुनी मूगफलियाँ...|

अम्मा को याद रहा मेरा छील-छीलकर मूगफली खाने का शौक...सहसा मैं इमरान के सीने में मुँह छुपा बुक्का फाड़कर रो पड़ी| इमरान मुझे खामोशी से थपकाता रहा| थियेटर जाने का वक्त हो चला था| आज ‘आख़िरी शमा’ की रिहर्सल थी| अगले एक घंटे में सब इकट्ठे होंगे... रुस्तमजी... देविका... कामायनी...राहुल... शशांक... जाने पहचाने चेहरे, जानी-पहचानी हस्तियाँ| ज़िंदगी इसी तरह चलती रहेगी|

दिसंबर की शुरुआती तारीखें... शुक्रवार का दिन... आज देविका और राहुल की सगाई है| रोज़ की तरह मैं इमरान के साथ गिरगाँव चौपाटी पर चहलकदमी कर रही थी| सामने ठठाकर लहरें मारता समंदर था| हम सुनहली धूप में ‘क्वीन्स नेकलेस’ के हीरे खोजने की कोशिश कर रहे थे कि अचानक पश्चिम दिशा में गाढ़ा काला धुआँ उठता नज़र आया...साइकिल पर सवार एक पेपर वाला तेज़ी से पडल मारता चिल्ला रहा था... ‘बाबरी मस्जिद ढहा दी गई, दंगे छिड़ गये...भागो...’ मैंने इमरान का हाथ कसकर पकड़ लिया और हम तेज़-तेज़ कदमों से घर की ओर भागे... इतने अचानक और अप्रत्याशित रूप से दंगा भड़का था कि देखते ही देखते दुकानें आग के सुपुर्द होने लगीं...लाठी, बल्लम, चॉपर और चाकू लिए उन्मादी भीड़ खुले शटरों के अंदर घुसकर सामान को लूटने और दुकानदार को हलाक करने लगी| मैं और इमरान बचते-बचाते जैसे-तैसे घर पहुँचे| तमाम बिल्डिंगों में सन्नाटा था| सब अपने-अपने घरों में दुबके बैठे थे| रुस्तमजी का कहीं पता नहीं था| क्रूरता और बर्बरता का नंगा नाच सड़कों पर जारी था| शुक्रवार की रात हत्या, बलात्कार और जिन्दा लाशों में तब्दील हुए इंसानों की दर्दनाक चीखों से जैसे मानवता को अँगूठा दिखा रही थी|

‘रुस्तमजी कहाँ रह गये?’ अँधेरे में इमरान फुसफुसाया| मेरा दिल धक्-धक् कर रहा था| सड़क पर शोर उठता तो लगता तालिबानी शासन आ पहुँचा...जो रमजान के महीने में किसी भी घर के चूल्हे से उठता धुआँ देख उस घर को जलाकर खाक कर देता था| हाँ, घर ही तो जल रहे थे जिन्हें जला रहा था कट्टर पंथियों का उन्माद...|

‘रामलला, तुम कहाँ हो, अजुध्या जली जा रही है| निशाचरों का डेरा है वहां?’

‘कनु, मैं रुस्तमजी को लेकर आशंकाओं से घिर गया हूँ| न जाने कहाँ, किस हाल में हैं वे?’

‘इमरान...प्लीज़...’ मैंने कातर नज़रों से इमरान की ओर देखते हुए खिड़की की काँच पर माथा टिका दिया| सहसा एक लड़खड़ाता साया बिल्डिंग के फाटक की ओर बढ़ा...किसी ने भीड़ में से चाकू फेंककर मारा... ‘साला पारसी... कटुए को घर में घुसाए बैठा है|’

‘एऽऽऽ फाड़ डालूँगा एक-एक को|’

‘अबे चुप... जीता रहा तो फाड़ेगा न... उस अपने अकबर को हमारे हवाले कर दे जो हिन्दुओं की लड़की भगा लाया है|

मेरे रोंगटे खड़े हो गये... रुस्तमजी की आवाज़ मैं साफ पहचान रही थी| रुस्तमजी बिल्डिंग की सीढ़ियों के पास ईंटों के ढेर में से ईंटें उठा-उठाकर भीड़ पर बरसाने लगे| कुछ भागे, कुछ डटे रहे...इमरान सीढ़ियों की ओर दौड़ा...मैंने हाथ पकड़ लिया-‘तुम्हें मेरी जान की कसम|’

‘तो रुस्तमजी को मरने दूँ? क्या चाहती हो तुम? इतनी बेगानी कब से हो गई तुम? आओ...छ: हाथ मिलकर ईंट फेंकें|’

मेरे पैर सुन्न हो रहे थे| जैसे उन्हें कील दिया हो किसी ने...|

दस-पंद्रह मिनिट, दस-पंद्रह साल बनकर गुज़रे... घायल इमरान के कंधों पर रुस्तमजी की लाश उस संप्रदायवाद का हिंसक रूप थी जो और तो कुछ कर नहीं सकता बस ऐसे ही कहर बरपा सकता है|

 

हुआ है... बहुत कुछ हुआ है मेरी गैरमज़हबी शादी से... कत्ल भी हुआ और दंगे भी भड़के हैं| मेरे बड़े भाई प्यारे रुस्तमजी को मार डाला दंगाइयों ने... कैसे मान लूँ कि दुनिया परिवर्तन के दौर से गुजर रही है... जबकि हिटलर का फासीवाद आज भी जिन्दा है... तालिबानों की बर्बरता आज भी जिन्दा है...और जिन्दा है विभाजन की त्रासदी के बिलबिलाते जरासीम... उस रात पहली मर्तबा इमरान ने रुस्तमजी के पैर छुए... लगा जैसे रुस्तमजी के होंठ... आशीर्वाद के लिए काँपे हैं... खूनी हवाएँ देर तक हमारे ही चेहरे पर हमारे आसुओं को सोखती रहीं|


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational