Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

सीरत

सीरत

1 min
1.3K


होंगे सौ खड़े राह में।

मंजिल मेरी वह न थी।


माझी जो पार किनारा करवाये।

ऐसी कोइ कश्ती न थी।


खड़े थे कई राह में।

चल रहे थे कई राहगीर।


हमसफर बन जो साथ चले।

ऐसी किसी की नियत न थी।


तकदीर के थे धनवाले।

पर दिल में मेरी कीमत न थी।


मेरे अरमान खरीद सके।

ऐसी किसी की तिजोरी न थी।


दिल का मेरे कोरा कागज।

पढ़ सके कोई,


खोल मन के आँख की पट्टी।

ऐसी किसी की सीरत न थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama