Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

रंग

रंग

1 min
1.7K


अब तो मैं भी हार गया हूँ

पुराने रंग को ताजा करते-करते

बहुत रफू है लिबास में उनको

नाकामी से ढका करते-करते।


कूंचियाँ लाख सतरँगी करे

कैनवास की रंगत

थक गया हूँ बेअदब अनछुपे

किरदारों से किनारा करते-करते।


है रिवायत कि मौत तक

निभाइये क्यूँकि ये रिश्ते हैं

बड़े बेशर्म हैं बेपर्दा हुए जाते हैं

जिंदगी का सफर करते-करते।


यह रंजिश बड़ी बेदर्द है

इतनी की उसे पता ही नहीं

मेरी आँखों मे अश्क उसके हैं

झर रहें हैं शिकवा-गिला करते-करते।


ख्वाब का क्या है कभी

बड़े हसीन से दिख जाते हैं

जिंदगी कट जाती है

रूह को जिस्म में घर करते-करते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama