Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

धुआँ

धुआँ

1 min
14K


सुनहरी सुबह की आस में,

बहुत रातें मैंने जागते हुए काटी !


हर बार सुनहरी सुबह नहीं,

लेकिन मुझे दिखा,

धुआँ निकलता हुआ,

मेरा सारा आसमान धुएँ से भरा हूआ !


जब देखना चाहा,

धुआँ कहाँ से निकल रहा है,

हर बार मैंने जाना,

धुआँ तो मेरे ही सपनों के,

जलने से निकल रहा था !


तब बात थी,

सुबह की आस में,

रातों में जागना अच्छा लगता था,

रातें बहुत प्यारी लगाती थी !


अब तो बस, डर-सा है,

की कौन-सा सपना,

जलता देखना पड़ जाए !


Rate this content
Log in

More hindi poem from Pratik Phadkule

Similar hindi poem from Drama