Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

द्वेष का कारण? कर्ता या हम?

द्वेष का कारण? कर्ता या हम?

1 min
13.3K


आज पुराने हिसाब खोल रहा हूँ,
मन के लफ़्ज़ों से बोल रहा हूँ...


बंटवारे के नाम पर ज़मीन दी,
खुशियों के नाम पर वहम|                                               मन की दूरियों का सोचा नहीं,
क्यों न किया तूने रहम ?

मेरा ही तो भाई था वो...
आज खंजर लिए खड़ा क्यों है?
एक-दूसरे के लिए जीते थे कभी,
आज मुझे चीरने को अड़ा क्यों है?

कमीं कहीं मुझ में ही तो न थी
और मैं तुझको दोष दे रहा हूँ|
या फिर गलती तेरी ही थी,
मैं तो यूँ हीं बोझ ले रहा हूँ|

जवाब तो चाहिए ही आज दे चाहे कल.
खुशियाँ ही तो माँग रहा हूँ,
खुशियाँ ही केवल|
इतना भी न दे सके तो,
किस काम का तेरा बल?
हे कर्ता! दे दे मुझे, दे दे मेरा फल . ..
बाँट दूँगा उसको सब में, 
हो जाउँगा निर्मल...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy