Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Anand Kumar

Abstract

5.0  

Anand Kumar

Abstract

कुछ वक़्त से

कुछ वक़्त से

1 min
313


कुछ वक़्त से मैंने 

कुछ नया नहीं लिखा है,

ज़िन्दगी व्यस्त है बहुत

मन रहता परेशान है, 

और कलम मेरी शांत है ? 


किताबों से क्यूँ मेरा

बढ़ गया इतना फासला है ?

हर पल हूँ किसी महफ़िल में मैं

फिर भी, क्यों ये दिल अकेला है ?

वक़्त ने चलाया ये कैसा सिलसिला है ? 


जो कागज़ पुकारे मुझे, तो

कलम इंकार कर देती है,

कलम को मनाऊं कभी तो

समय बाधा बन आगे जाती है,

ये किसका किससे कैसा गिला है ? 


कुछ वक़्त से मैंने 

कुछ नया नहीं लिखा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract