Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

आत्मपरिचय

आत्मपरिचय

1 min
7.2K


कस्तूरी मृग की भाँति

तेरे अंदर नीहित हूँ मैं।

देती हूँ बार-बार दस्तक

सोच कभी तो आवाज आएगी।

कभी तो होगा मुझसे मिलन तेरा।

पर अफसोस ! आवाज़ तो दूर आहट भी न आई।

आहट तो दूर चेतना भी न जागी।

कैसे कराऊँ मिलन तेरा मुझसे।

सोच-सोच मुरझा गई।

मैं और कोई नहीं ।

तेरा परिचय हूँ और सिर्फ आत्मपरिचय...।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama