Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

क्या यार लिखूँ

क्या यार लिखूँ

1 min
13.4K


बैठा हूँ कुछ आज मैं लिखने,

सूझे ना क्या यार लिखूँ ।

ढेरों रंग में रंगा ये जीवन,

कैसे इसका सार लिखूँ ।


याद करूँ कभी मैं चंचल बचपन,

कभी यौवन की मस्ती फुहार लिखूँ ।

अनूभूति करूँ कभी मैं ममता माँ की,

कभी उसकी सीख भरी फटकार लिखूँ ।


महसूस करूँ कभी मैं प्रियतम की प्रीत,

कभी छूटा उसका प्यार लिखूँ ।

धरूँ कभी मैं धरा सा धीरज,

कभी क्रोध में उबला ज्वार लिखूँ ।


लिखता हूँ कभी

गान मैं विजयी,

कभी कुछ - कुछ

अपनी हार लिखूँ ।


ढेरों रंग में रंगा ये जीवन

कैसे इसका सार लिखूँ ?

सूझे ना क्या यार लिखूँ,

सूझे ना क्या यार लिखूँ...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama