Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

अबके सावन

अबके सावन

1 min
6.9K


सावन की रिमझिम फुहार,

तन पर जब से पड़ी हैं,

तोहे का बतायें सखी,

मन की बगिया खिली हैं ।


रोम-रोम होय पुलकित,

गाये मीठी मल्हारें कई,

जैसे पहली बार सजन से,

मिले सजनी कोई ।


हाथन चुरियाँ माथे पे,

बिन्दिया सजने को मेरे,

दिल की धड़कन,

धक-धक करने लगीं हैं ।


आये सजनवा मुद्दत बाद,

विदेशवा से घर मा,

इक ओर सजनी दूजे,

साजन बीच नदिया बही हैं ।


तरस गयीं अँखियाँ,

पिया से मिलन को ऐसे,

जैसे अब ये कारे-कारे,

बदरा नील गगन से बरसें ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama