Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Anantram Choubey

Drama

2  

Anantram Choubey

Drama

मैं तो मैं हूँ

मैं तो मैं हूँ

1 min
1.2K


मैं तो मैं हूँ

सुनो साथियो

कुछ करके ही

दिखलाऊंगा ।

मैं किसान हूँ

मैं जवान हूँ ।

ईश्वर का मैं

भक्त हूँ यारो ।


पूजन भजन

मैं करता हूँ ।

रोज सुबह से

उठता हूँ मैं ।

राम नाम का

भजन करू मैँ

रोज सुबह से

उठता हूँ मेैं ।


जीना मरना

सत्य यही है ।

अकेला पैदा

हुआ हूँ मैं ।

दुनियाँ को छोड़

अकेला ही मैं

इस दुनिया से

जाऊंगा ।


पाप पुण्य का

लेखा जोखा ।

साथ मे मैं ही

ले जाऊँगा ।

पाप पुण्य की

इस गठरी को

नही यहाँ छोड़

मैं पाऊँगा ।

इसे किसी को

बांट नही सकता


मेरा है मेरे

साथ ही रहेगा

कोई इसे नही

ले सकता है

यही तो मैं है

बट नही सकता

मैं से भी हम

नहीं हो सकता है ।


प्रकृति के इस लेख

को यारो कोई भी

नही बदल सकता है ।

समय का चक्र

हमेशा यारो बस

ऐसे ही समय

पर चलता रहता है ।


ये लेखा जोखा

बदल नही सकता मै ।

मैं को हम भी

कर नही सकता मैं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama