Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

S Ram Verma

Tragedy

3  

S Ram Verma

Tragedy

मोहोब्बत जमीं की !

मोहोब्बत जमीं की !

1 min
270


क्यों भागती-दौड़ती सी ज़िन्दगी रुकी हुई है,

क्या ये मेरे लिए ही रुकी हुई है;


परछाई को तो कब का विदा कर दिया गया है,

फिर देह क्यों अब तक वहीं रुकी हुई है;


आँखों से नाउम्मीद होकर के ख़्वाबों की ताबीर,

पलकों की नम कोरों पर रुकी हुई है;


बारिशों का लिहाज़ करती है ये हवाएं,

वो यूँ ही तो नहीं रुकी हुई है;


मैं आने वाले कल से मिल आया हूँ,

दुनिया को देखो यहीं रुकी हुई है;


इश्क़ आसमां का होकर भी जमीं पर उतर आया है,

मोहब्बत जमीं की होकर भी दहलीज़ के अंदर रुकी हुई है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy