Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

Yogesh Suhagwati Goyal

Tragedy Others

5.0  

Yogesh Suhagwati Goyal

Tragedy Others

बारिश को हद में रहना होगा

बारिश को हद में रहना होगा

1 min
3.7K


कोई बारिश से कह दे, उसको हद में रहना होगा

गर बरसना है तो हमारी शर्तों पर बरसना होगा


बेलगाम, बेखौफ, बेवक्त कहीं भी यूं बरस पड़ना

और झमाझम बरस के सड़कों पर हंगामा करना

ये माना कि हर तरफ पीने के पानी की कमी है

लेकिन जीव पर अत्याचार, बारिश की बेरहमी है

यहाँ पर बरसने को प्रशासन की मंजूरी जरूरी है

व्यवस्था से बगावत करना तो बर्दाश्त नहीं होगा


यहाँ सड़कों में गढ़ढ़े और खुले मेनहोल आम हैं

गटर और गंदे नाले अवरुद्ध, जर्जर मकान हैं

मजबूरों के घर, हल्की बारिश से ढह सकते हैं

खुले आसमां के नीचे आज भी करोड़ों रहते हैं

प्रशासन सोया हुआ है, उसको जगाना निषेध है

बारिश की ऐसी मनमानी तो बर्दाश्त नहीं होगी


स्थानीय जरूरतों का ध्यान रखके बरसना होगा

दिन में निषेध है, रात तक सीमित रखना होगा

आम जीवन प्रभावित ना हो, इसका खयाल रहे

पुराने पुल और बांधों की हिफाज़त करना होगा

सड़क पे घुटनों तक पानी का ठहरना निषेध है

‘योगी’ बारिश का उत्पात तो बर्दाश्त नहीं होगा 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy