Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Writer Rajni Sharma

Inspirational

3  

Writer Rajni Sharma

Inspirational

प्यार एक भावना या डर

प्यार एक भावना या डर

4 mins
271


प्यार एक खूबसूरत एहसास

जिसके सामने हम अपनी

हर बड़ी से बड़ी तकलीफ़ भूल जाते हैं 

जब हम प्यार में होते हैं तो

हर चीज के जैसे मायने ही बदल जाते हैं 

पर वो कहते हैं ना 

अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती 

कुछ ही पल में भा जाए जो

वह चीज कभी सच्ची नहीं होती


निशा एक ऐसी लड़की 

जो अपनी ही दुनिया में मस्त रहती थी 

कॉलेज जाना, स्टडी करना

हर रोज की यही दिनचर्या थी

जिसे अभी तक भी यह बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड

की बातें समझ में नहीं आती थी

दोस्तों के साथ घूमना-फिरना,

पार्टी करना जिसे बहुत पसंद था

प्यार-व्यार के चक्कर से कोसों दूर थी 

या यूँ कहूँ इन सब बातों में

कभी पड़ना ही नहीं चाहती थी 

बस एक बात जानती थी 

कि वह अपनी जिंदगी में अकेले

ही बहुत खुश है 

स्कूल टाइम से ही हमेशा

हर क्लास में अव्वल आती थी

कॉलेज की हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेती

डांस और सिंगिंग का बहुत शौक था 

क्लास में कभी टीचर्स की एक्टिंग

करते हुए पढ़ाना

तो कभी दोस्तों की मिमिक्री करना 

क्लास बंक करके कैंटीन की चाय पीना 

बिना किसी परवाह के आज़ाद ज़िन्दगी जीना 


सभी टीचर की फेवरेट 

और दोस्तों की जो जान थी

जीवन की हर मुश्किल भी

जिसके आगे आसान थी

सोशल मीडिया की दुनिया में जिसने

बस अभी एक कदम बढ़ाया था

इंस्टाग्राम एप्प पर अपना अकाउंट बनाया था 

हजारों रिक्वेस्ट आने लगी

सब को रिजेक्ट कर देती थी 

बस फनी वीडियोस देखकर ऑफलाइन

कर देती थी  

एक दिन बड़ी खुश थी 

इसलिए जो भी रिक्वेस्ट आई

सबको एक्सेप्ट कर लिया

अचानक एक रिक्वेस्ट आती है

रूद्र नाम के लड़के की

गलती से वह भी एक्सेप्ट कर ली 

तभी कुछ देर बाद मैसेज आता है हेलो 

और उसने रिप्लाई किया

सॉरी मुझे बात नहीं करनी

फिर से मैसेज ना करें 

पर लड़का मानने वाला ना था

और मैसेज करता ही गया

तब निशा को गुस्सा आया और

दो चार बातें उसे सुना भी दी 

फिर लगा कि शायद किसी

को ऐसे बोलना सही नहीं

इसलिए उसे समझाने लगी


जिंदगी में कुछ अच्छा करो

मोटिवेशनल बातें बताने लगी

लड़के ने कहा मुझे अच्छा लगा 

तुम बाकी सब के जैसी नहीं

अब किसी को भी परेशान ना करूँगा 

तुम्हारी इन बातों से मुझे 

सच में एक अच्छी सीख मिली

तुम मेरी दोस्त बनोगी क्या

तुम सच में एक समझदार लड़की हो 

कभी-कभी कुछ समझ नहीं आता 

तुम प्लीज मेरी मुश्किल हल करोगी क्या 

तुमसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा 

कभी करूँगा नहीं परेशान तुम्हें 

तुम्हारी इन मोटिवेशनल बातों से 

एक नई ही उम्मीद नजर आई मुझे

निशा ने कहा चलो ठीक है 

पर बात मैं ज्यादा नहीं करती

पता नहीं कोई कैसा हो 

इस बात से हमेशा रही डरती

अब दिन यूँ ही बीतने लगे

और हो गई एक नई शुरुआत

रूद्र ने कहा प्यार करता हूँ तुमसे

चाहता हूँ जिंदगी भर का साथ 

निशा ने साफ मना कर दिया

मेरे लिए ऐसा कुछ नहीं

समझाने का हर प्रयास किया

पर रुद्र ने था ठान लियाखुद को ही

सबकुछ मान लिया


रुद्र भी अब जान गया 

निशा की अच्छाई पहचान गया

खुद को था कोसने लगा

गिड़गिड़ा निशा से माफ़ी

माँगकर रोने लगा 

अपने कहे बुरे शब्दों को

पछ्तावे से धोने लगा

सच में आज उसको खो दिया 

मन ही मन मरने लगा

जो डर दिया था आजतक निशा को 

अब खुद उससे डरने लगा

बस अपने झूठे अहं की ज़िद में 

एक सच्चा दोस्त भी खो दिया

माफ़ी भी किस मुँह से मांगे 

यही सोचकर रो दिया...।



Rate this content
Log in