STORYMIRROR

Nalini Mishra dwivedi

Drama

2  

Nalini Mishra dwivedi

Drama

रिश्ते

रिश्ते

1 min
447

मैं जानती हूँ बहू कि तुम खुद की कमाई चाहती हो पर तुम्हें पता है तुम्हारे पास अनमोल कमाई है।

निशी ने सासू माँ की तरफ हैरानी से देखा।

वो है "रिश्ते" चाहे वो पत्नी, बेटी, बहू, माँ, भाभी, बहन कोई हो। जीवन मे पैसे तो आते जाते रहेगे पर ये जो कमाई है तुम्हारी कोई तुमसे छीन नहीं सकता।

अगर तुम नौकरी करना चाहती हो तो तुम कर सकती हो। तुम्हें भी अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है।

पर तुम्हारे पास रिश्तो की ये खूबसूरत पोटली है इसे कभी बिखरने ना देना। एक बात याद रखना बहू पैसे तो आते जाते रहेगे पर एक बार रिश्ते बिखर गये तो समेट पाना मुश्किल होता है।

माँजी मैं आप की बात समझ गई। आपने मुझे नौकरी करने की अनुमति दे दी ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। आपको मैं कभी निराश नहीं करुंगी। मैं घर परिवार की मर्यादा बनाये रखूंगी, मुझे तुमसे यही उम्मीद है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama