नाम
नाम
अब तो नाम से भी डर लगता है । दिल्ली में जहाँ एक ओर बाहर आग जल रही है वहीं दूसरी ओर कोई इंजीनियर के भेष में आपके घर में घुसने की कोशिश कर रहा है । ( ट्विटर पर मैने ट्वीट किया )
और देखते ही देखते मेरा ये ट्वीट वायरल हो गया । मैं हैरान थी ये देख कि लोग धार्मिक लड़ाई में कितना बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । उस समय रात के दो बजे थे और मेरी ही तरह ना जाने कितने दिमाग इस धर्म की लड़ाई में खुद को झोंक रहे थे ।
मेरा इंटरनेट दोपहर में काम नहीं कर रहा था । कंपनी वालों ने इंजीनियर का जो नाम भेजा उसी के संदर्भ में किया गया वो ट्वीट था । सिर्फ एक नाम ने इतनी उथल - पुथल मचा दी । तो क्या कोई एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति के घर अपनी सेवायें देने भी नहीं जा सकता ?
इतनी नफरत ?
उद्देश्य - केवल नाम से नहीं ....व्यक्ति के काम से उसकी पहचान है ।
