Pratik Prabhakar

Children Stories Inspirational Children

3.5  

Pratik Prabhakar

Children Stories Inspirational Children

क्रिकेट मैच

क्रिकेट मैच

2 mins
129


शिक्षक ने चौथी कक्षा में छात्रों से पूछा "क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?"

छात्र सोच में पड़ गए। शिक्षक ने भांप लिया था कि छात्रों को मालूम नहीं तो उन्होंने ही बताया

"लंब दंड गोल पिण्ड धड़पकड़ दे दनादन।" छात्र हँसने लगे।

छात्र सोच रहे थे कि आज शिक्षक जी को क्या हुआ कि वो कक्षा में हिंदी के बारे में बातें कर रहे हैं।


फिर शिक्षक ने उन्हें विद्यालय के खेल के मैदान में आने को कहा। 

क्रिकेट की प्रतियोगिता रखी गयी थी कक्षा चौथी और पाँचवीं के बीच। चौथी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कुल दस ओवर का गेम हुआ और उन्होंने पैंतालीस रन बनाये। अब गेंदबाजी की बारी थी। 

पाँचवी कक्षा के चार विकेट गिर गए थे और मात्र बीस रन ही बन पाए थे पांच ओवर में । पर पांचवीं कक्षा के छात्र दबाव बना रहे थे कि उन्हें ही जीतने दिया जाए।

पर शिक्षकों के मार्गदर्शन में हो रहे इस गेम में बेईमानी की कोई गुंजाइश नहीं थी। चौथी कक्षा ने नौ ओवर में ही गेम जीत लिया।

अब शिक्षक ने उनसे जीतने का राज पूछा, तो भी सभी छात्र चुप ही थे।


तब शिक्षक ने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन और मनोबल ने उन्हें जीत दिलाई। छात्र जश्न मना रहे थे चूँकि खेल के बाद शिक्षक ने सबको कैंटीन में पार्टी देना का वायदा जो किया था।


Rate this content
Log in