AMAN SINHA

Drama Tragedy Children

3  

AMAN SINHA

Drama Tragedy Children

एक दिन

एक दिन

6 mins
169


वेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवें

सोनू जरा उठो न देखो मुन्ना रो रहा है उसको जरा दूध तो पीला दो।

हाँ बस दस मिनट

दस मिनट तक बच्चा रोते रहेगा क्या?

जाओ उठकर जल्दी से उसका खाना लेकर आओ

अच्छा बाबा अच्छा


एक तो रात भर सोता नहीं उसपर जब मुझे नींद आती है जाग जाता है। खुद का नींद पूरा होना चाहिए बस।

दूसरे को नींद मिले या नहीं कोई फर्क नहीं पड़ता। और एक ये है इसको तो मैं……

अरे चुप कर मेरे बाप अभी तेरा खाना तैयार हो जाएगा तो खा लेना।


ऊई माँ कितना गर्म है उँगली जल गयी……... आह ……... आह ……

उफ़ बस हो गया।

चलो उधर घसको मुन्ने को दूध पिलाना है।

रात भर से खर्राटे ली जा रही है और अब भी नींद नहीं टूटती इनकी

अले लेलेलेले मेरा राजा बेटा खाना खाएगा।

एक चम्मच बस -----एक और -------बस लास्ट वाला ------

चलो पीठ ठोकने दो अभी पेट में गया नहीं है। ढकार आते ही पेट में चला जाएगा।।

धरररररररर देखा आ गया न ढकार

चलो अब सो जाओ

चन्दा है तू मेरा सूरज है तू --------


चलो जगह दो अभी मुझको भी सोना है। अभी तो सिर्फ छः ही बजे है।

अरे बाप रे छः बज गए? उठो सबके सब

उठो जाओ बेटा स्कूल जाना है की नहीं?

सोनू उठ जाओ यार

पकड़ो मुन्ने को

पानी भरना है , नाश्ता बनाना है, चाय भी बनाना है,

बिटिया नहाएगी, स्कूल ड्रेस पहनेगी तब तो तैयार हो पाएगी

अच्छा सुनो दूध वाला खड़ा है दूध ले लो ज़रा

मुझसे नहीं हो पाएगा खुद ही ले लो

ये भी काम मैं ही करूँ

ठीक है कोई बात नहीं

थोड़ा चाय तुमसे देखा जाएगा या वो भी मैं ही करूँ

बाद में ना कहना की चाय जल गयी

ठीक है जाओ ले आओ दूध

चावल मैंने चढ़ा दिया है दाल भी भिंगो दिया है तुम सिर्फ थोड़ा चला देना

 हाँ बस नाम का ही काम करो तुम सब मुझ पे छोड़ देना और बाद में अपना बड़ाई हांकते रहना

बस यही तुम्हारा काम है

तुम्हारे साथ बकवास करने का समय मेरे पास नहीं है बाहर पानी की बाल्टी लगा रक्खी है मैंने अभी तीन ज़ार पानी भरना बाकी है

टुकु तुम ब्रश करके जल्दी से नाहा लो, तुम्हारा ब्रेड बटर तैयार है खा लेना

अरे यार इस पानी को भी अभी ही जाना था.......... बस बहुत हो गया अबके बार तो रूम चेंज करना ही करना है।

ड्रेस पजन लिया की नहीं?

सोनू यार जल्दी से इसका बैग पकड़ाओ ले जाऊं मैं इसको स्कूल

चलो चलो देर हो रही है

सब ले लिया तुमने बाबू?

बाई बाई हाँ हां बाये चले?

आते वक़्त बनाना और अंडे ले आना

मैंने पैसे नहीं लिए साथ में 

क्रमश:

तो पैसे लेकर जाओ ना..... पैसे नहीं लिए मैंने............ 

पर्स कहाँ रखा है तुमने 

वहीं देखो टीवी वाले टेबल के ऊपर धरा था रात को तो 

( रात को वही तो धरा था)

आकर देख लो, मुझे नहीं दिखता 

नहीं दिखता तो छोड़ दो, मुझे महि को स्कूल ले जाने में देर हो रही है. 

आकर पानी भी तो भरना है, सब्जी भी लानी पड़ेगी अब तो।

सारे काम मुझी पे छोड़ दो तुम, खुद से कुछ न किया करो।

 हाँ करना तो पड़ेगा ही, मेरी अकेले की ज़िम्मेवारी नहीं है ये घर चलाना है 

शादी दोनों ने की थी मैंने अकेले ने नहीं करी थी, और हाँ भाग के शादी करी है तुमसे ( आवाज धीरे धीरे धीमे हो जाती है) 

जल्दी से साइकिल दौड़ाओ आज तो स्कूल के लिए हुए ही समझो??

मेरे होते हुए तुम कभी लेट नहीं हो सकती बेटा।

बाहुबली बनने की कोशिश ना करो तो ही सही है वरना पता चला स्कूल की जगह डॉक्टर के पास पहुंच गए 

मैंने देखा है, लास्ट में बाहुबली मर जाता है

मगर तुम मत घबराओ मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं

फिलहाल तो मेरा स्कूल आ गया है, मैं चलती हूँ, बाय ( जाते हुए माही मुड़ती है )

अच्छा सुनो कल स्कूल की फीस भरने का लास्ट डेट है, भूलना मत नहीं तो मैडम एड्मिट कार्ड नहीं देगी। 

तुमने क्या सोचा ? तुम्हारी फीस अभी तक बाकी है, वो तो मैंने कब की भर दी, वो भी पूरे साल का एक साथ।

अब चलो और ध्यान से रहना

साइकल की स्पीड बढ़ानी पड़ेगी 

वैसे ही आठ बज चुके हैं और अभी तक तो खाना भी तैयार नहीं हुआ होगा

जाकर मुझे ही चावल दाल पकाने है 

क्या-क्या कहा था उसने लेने को?

हरी भाजी, चायपत्ति, लहसन-अदरक और कुछ भी था क्या?

अगर होगा तो भी बाद मे देखा जाएगा फिलहाल तो मुझे लेट हो रहा है 

अरे भैया, पाव भर करेला, पाव भर पर्वल और एक गोभी दे देना, दाम ठीक ठीक लगाना,

कितने पैसे हुए?

ये लो, ठीक है? चलो चलते है। ( आगे बढ़ते ही याद आता है) 

अरे यार चाय की पत्ती, अदरक और लहसुन तो याद ही नहीं रहा. 

अरे चचा ये भी तो दे देना जरा। ( घड़ी की तरफ देखते हुए ) 

अबे यार ये तो पौने-नौ बज गए। आज तो देरी हुई ही समझो. 

आ जाओ मैंने गेट खुला ही रक्खा है। 

मुन्ना अभी सो रहा है क्या? उसकी आवाज़ नहीं आ रही 

नहीं, अभी तो यही खेल रहा था, कहाँ गया, एक छोटे बच्चे को भी ढंग से नहीं सम्हाला जाता तुमसे।

मोहित कहाँ गए तुम 

( रोने की आवाज़ आती है)

अरे कहाँ छुपे बैठे हो यार 

बाहर आ जाओ 

देखो मुझे ऑफिस के लिए लेट हो रहा है।.

देखो शैतान को आटे की टंकी में जाकर छुपा बैठा है

चल शैतान बाहर निकल 

नाश्ता मिलेगा क्या?

नहीं मिलेगा तो बता दो ताकि मैं वक़्त पर घर से निकल तो सकूँ - नाश्ते का क्या है वो तो रास्ते में भी हो सकता है।.

लाओ मेरा पर्स थमाओ, और एक ग्लास सत्तू ही पीला दो ताकि पेट तो खाली न रहे।.

 शाम को अगर कुछ लाना हो तो मैसेज कर देना या कॉल कर लेना।

बच्चों का ध्यान रखना, सब लोग वक़्त पर खाना खा लेना। और हाँ, माही को आने में थोड़ा लेट हो सकता है, गाड़ी वाले भैया आज थोड़ी देर से पीक करेंगे, मुझे मैसेज कर दिया था। 

हाँ बोलो क्या बात है?

मैं मीटिंग के बीच में हूँ

अगर कोई ज़रूरी बात नहीं है तो बाद में कॉल करना, ठीक है?

क्या? शाम को खाना नहीं बनेगा? 

माही को फोन दो- बेटा क्या खाना है?

ठीक है। पढ़ाई कर लिया तुमने? टीचर आकर गए? ओके रात को मिलते है।

ट्र्रट्र्र ट्र्रट्र्र ट्र्रट्र्र ट्र्रट्र्र ट्र्रट्र्र 

यार कब से बेल बज रहा है। कोई आता क्यों नहीं?

सब सो गए क्या? माही को तो जागे होना चाहिए

( अंदर से आवाज़ आती है) 

थोड़ा रुका नहीं जाता तुमसे, शुरू होना है तो फिर रुकना ही नहीं तुम्हें।

जो अंदर है उसे गेट तक आने में समय तो लगेगा ही

( माही बैग पकड़ते हुए )

क्या है इसमें?

मेरे लिए कुछ है की नहीं?

छोटा वाला कहाँ है दिख नहीं रहा।

अंदर सोया है। 

चलो जल्दी से फ्रेश हो जाओ और डिनर बनाने में मदद करो आज मुझे बड़ी थकावट है 

मुझसे तो कुछ किया ही नहीं जा रहा 

हो सके तो तुम्ही खाना बना दो, पूरे दिन के मेहनत से मेरा तो बदन ही टूट रहा है 

( मन ही मन में) 

जरा भी लिहाज नहीं इसे । कोई अभी अभी थक के आया है , पानी तक को तो पूछा नहीं उलटे काम सुना दिया 

चलो रे मनवा घर को बनाए रखना है तो सब करना पड़ता है 

बेटा क्या खाना है?

चावल या रोटी ?

मैं सोच रही थी क्यों न आज बाहर से ही खाया जाए वैसे भी आप थके हुए है 

मेरे लिए चाउमीन और आप दोनों को क्या खाना है देख लीजिए

ओके, चलो ये भी सलट गया 

चलो बिस्तर मैंने लगा दिया है सारे सो जाओ।। 

गुड नाइट ।

आज का दिन तो बीत गया .......


( आधी रात को ) 

वेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवेंवें ------


 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama