थोड़ी दूर चलने के बाद मुझे महसूस हुआ की एक कम्बल से में लिपटा कोई साया मेरी तरफ तेज़ क़दमों से आ रहा था
उसने बडे़ नोटों को जेब के हवाले किया और वह पुनः खाली कटोरा लेकर बैठ गया।
छोटी बोतल निकाल कर सभी के हाथ साफ करवाये और सब साथ में खाना खाने लगे।
इधर मोहित का पर्स जल्दी में वारदात वाले स्थान पर ही गिर गया जिसमें उसका आईकार्ड था।
फिर बिना कुछ कहे विनीता ने अपने फूले हुए पर्स को बगल में दबाया और मुड़ कर चल दी।"
जेब कटने की जगह पर्स गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवायें