“
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।
दोस्ती किससे कब हो जाये,
ये अंदाज़ा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका,
कोई दरवाज़ा नहीं होता।
सुनील माहेश्वरी
”