यादों की तस्वीर
यादों की तस्वीर
कुछ पुरानी यादें ज़ेहन में अभी हैं,
कुछ पुरानी तस्वीर अभी रखी है।
आज कमरा साफ़ करते हुए
एक पुरानी एलबम पर नज़र पड़ी है।
वो परिवार के साथ गुज़रा हुआ वक़्त
वो कुछ बीते लम्हें याद दिलाती है।
वो जो पहले खुशियां थी
वो आज कहाँ देखने मिलती हैं।
वो हर त्योहार पर ली गई तस्वीरे हैं
वो सब के साथ किए व्यवहार बताती हैं।
जहाँ पर खींची थी वो जगह
वो बचपन के दिन याद दिलाती हैं।
वो पूरे परिवार का शादी पर इकट्ठा होना
मेरे मन को अभी भी लुभाती है।
कुछ तस्वीरें ऐसी है जो हंसाती है
तो कोई तस्वीर आज रुला जाती है।
वो सारी स्मृतियां इन पुरानी
तस्वीरों में कैद हो चुकी है।
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है
वो तो और पुरानी होती जाती हैं।
फ़िर भी ठीक है पलभर के लिए ही सही
वो पुरानी तस्वीरें सब याद दिला जाती हैं।
इसलिए आज भी वो एलबम
मैंने संभालकर रखी है।