Sanjay Jain

Romance

0.8  

Sanjay Jain

Romance

यादों का महीना

यादों का महीना

1 min
268



मधुर मिलन का है महीना

कहते जिसे सावन का महीना

प्रीत प्यार का है महीना

कहते जिसे सावन का महीना

नई नवेली दुल्हन को

प्रीत बढ़ाता ये महीना।।


ख्वाबों में डूबी रहती है

दिन रात सताती याद उन्हें

होती रिमझिम बारिश जब भी 

दिल में उठती तरंग अनेक

पिया मिलन को तरस रही है

सावन के महीने में वो।।


रोग लग है नया नया, क्योंकि

ब्याह हुआ हैं अभी अभी

करे इलाज कैसे इसका

मिट जाए ये रोग नया

पिया मिलन तुम करवा दो

सावन के इस महीने में

संग झूलेंगे और खेलेंगे

तो मिट जाएंगे रोग सभी।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance