याद
याद


तुम हर पल सता रहे हो
सच कह रही हूं
तुम बहुत याद आ रहे हो
वो लम्हों से गुफ़्तगू की महक
याद आ रही है
वो खुद से खुद की चाहत
याद आ रही है।
वो एहसास ए जिन्दगी
दफन हो गयी है
वो हर पल बिना बात
होठों की हसीं
खत्म हो गई है
तुम हर पल सता रहे हो
सच कह रही हूं,
तुम बहुत याद आ रहे हो।