Aryavart Prakash

Romance

2  

Aryavart Prakash

Romance

वो लड़की

वो लड़की

1 min
239


गम में अपने अश्कों को

आंचल से ढकती होगी,

वो लड़की मेरे जैसा ही

गम में हँसती होगी।।


मेरी हर शब, इस चिंता में

कटती है उसके बिन,

मेरे बिन उसकी रातें,

तन्हा ही कटती होंगी।।


खोया रहता हूँ दिन भर,

मैं बस इन्ही ख्यालों में,

मैं हूँ उसकी मोहब्बत,

सबसे वो कहती होगी।।


उसके बिन मेरा हर मिसरा

खाली सा लगता है,

मुझको पाने की वो भी,

कोशिश तो करती होगी।।


बस इन्ही झूठी बातों से

दिल को बहलाता हूँ,

उससे मोहब्बत करता हूँ

वो भी करती होगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance