वो करिश्मा
वो करिश्मा


करने से ही होगा
हाँ करने से ही होगा
वो करिश्मा सच
जो ख्वाबों में सजता
आया आज तक
पर कुछ बन्दिशों में
जकड़ी है उसकी हकीकत
आज़ाद करने से ही होगा
हाँ करने से ही होगा
वो करिश्मा सच
जो लाएगा समानता
अधिकारों में हर जगह
और दिखलायेगा स्वतंत्रता
विचरों में हर तरह
पहल करने से ही होगा
हाँ करने से ही होगा
वो करिश्मा सच
जो प्रचलित करेगा
चलन-ए-आत्मनिर्भरता
और देगा हर निर्भया को
वरदान-ए-निर्भयता
न्याय करने से ही होगा
हाँ करने से ही होगा
वो करिश्मा सच
जो ख़त्म करेगा
मज़हबी रिवायतें
और सिखलायेगा
एकता की महानता
कर्म करने से ही होगा
हाँ करने से ही होगा
वो करिश्मा सच