वो जगह ढूंढना है
वो जगह ढूंढना है
जिंदगी जीने की
हमें वजह ढूंढना हैं
जहां न हो कोई दर्द
वो जगह ढूंढना हैं
उड़ने की कोशिश हैं
ऊंचे आसमानों में
चलो जमीं पे ही
एक सतह ढूंढना हैं
छूटा संग कितनों का
ज़िंदगी की जंग में
चलो उनके दिलों की
हमें उलझन ढूंढना हैं
बहुत पल गुजारा
भटकते हुए गलियारों में
चलो अँधेरी निशा की
अगली सुबह ढूंढना है।