विनती
विनती
धोओगे हाथ,रखोगे रुमाल,
घर ना छोड़ो चाहे कोई भी हो हाल
अगर जाओगे हर हाल में बाहर
तो जाना पड़ेगा अस्पताल।
कुछ दिनों तक रखे जाओगे अस्पताल ,
आपके और परिवार के बीच आ जाएगी दीवार,
कुछ दिनों के बाद अगर
ठीक नहीं हुआ आपका हाल
तो पूछना पड़ेगा स्वर्ग या
नर्क से क्या कर रहे हैं पृथ्वी के सभी लाल ,
मेरी आपसे विनती है कि,
धोओ हाथ, रखो रुमाल
घर ना छोड़ो चाहे कोई भी हो हाल।
