STORYMIRROR

bhagawati vyas

Others

5.0  

bhagawati vyas

Others

विज्ञान कथा

विज्ञान कथा

1 min
271



है विज्ञानी सोच शिखर पर ,

यह नवयुग की बेला है !!


नई नई तकनीकें हो या ,

अंतरिक्ष से जा मिलना !

संचारी हो नवीन पद्धति ,

या बुनियादी संरचना !

शिक्षा के आयाम नए से ,

अब विकास का मेला है !!


उत्पादन के दौर निराले ,

गुणवत्ता उत्तम ठहरी !

रक्षा के हैं नए उपकरण ,

मार बड़ी घातक ठहरी !

उपलब्धियां सदा कम लगती ,

सब बुद्धि का खेला है !!


रोग नियंत्रण , मौते कम हैं ,

जनसंख्या है इच्छित सी !

अर्थतंत्र मजबूत हुआ है ,

मँहगी धातु परिलक्षित सी !

सामाजिक बदलाव निराला ,

हमने जिसको ठेला है !!


राजतंत्र भी बदला बदला ,

जनमानस भी बदला है !

बदली सी है परम्पराएं ,

नहीं मनुज मन बदला है !

जीवन की गति , क्रम बदली है ,

बस मानव अलबेला है !!



Rate this content
Log in