STORYMIRROR

Dr . Ramen Goswami

Tragedy

4.0  

Dr . Ramen Goswami

Tragedy

*वेश्यावृत्ति* **************

*वेश्यावृत्ति* **************

1 min
183



वेश्यावृत्ति के लिए कौन जिम्मेदार हैं,

इस आधुनिक शिक्षित दुनिया के ठेकेदार।


जो खुद को सभ्य, सौम्य, आदर्श कहते हैं

वे शरीर खरदीने के इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार हैं।


जिस महिला के साथ तुमने शारीरिक संपर्क किया हैं, क्या तुमने उसकी उम्र देखा था?

वह तुम्हारी माँ, तुम्हारी बहन के समान नूरजहाँ और तुम्हारी पत्नी जैसी सुन्दर हो सकती है।


शर्म की बात है उन लोगों की मानसिकता पर जो इस तरह की हरकत को बढ़ा रहे हैं।

वे सज्जन का मुखौटा पहने हुए हैं और इस प्रकार का जघन्य कृत्य कर रहे हैं।


अपनी माँ, बहन और अपनी पत्नी की तुलना उस महिला से करें जिसे आपने वेश्या कहते हो, आप उसे बेहतर काम, बेहतर जीवन के कुछ अवसर देकर आशा की किरण क्यों नहीं दे सकते?


यद्यपि वे वेश्या हैं क्योंकि उन्हें इस प्रकार के क्रूर कार्यों से अपनी जीविका अर्जित करनी है, कृपया उन्हें मां के रूप में पूजा करें, फिर दुनिया बदल जायेगा, और हमारे समाज मे वेश्या नही रहेगा, यही मेरा निजी चिंतन हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy