STORYMIRROR

Anju Singh

Inspirational

4.8  

Anju Singh

Inspirational

"उम्मीद की किरण "

"उम्मीद की किरण "

1 min
104


मनुष्य के जीवन में

जब घोर निराशा छाती है

उम्मीद की छोटी किरण भी

जीवन को जगमगाती है


माना की राहें लंबी हैं

और कठिन डगर है

पर मनुष्य जीवन का 

यह खूबसूरत सफर है


हर दिन के बाद रात होती है

और रात के बाद सवेरा

कभी छाता है घोर अंधेरा

और कभी सुखद उजियारा


हार जीत चलता जीवन में

कई सबक के साथ

हम भी संग चलते रहते

एक दूसरे के साथ


जीत से मिलती खुशी हमें

तो हार सबक सिखाता है

छांव से मिलता सुकून हमें

धूप नई रोशनी दे जाता है


मनुष्य तू हिम्मत ना हार

समय करें कितना भी प्रहार

ख़ुशियाँ मिलेगी एक दिन तुम्हें

हमेशा मंज़िल पर तू नजर डाल


चाहे बंद हो जाए सारे दरवाज़े

पर उम्मीद की किरण नजर आती है

अगर ढूंढ ले राहें हम 

रौशनी झिलमिलाती है


उम्मीदें जिंदगी की

बेहद खास होती है

हारने वालों का

हमेशा साथ देती है


जीत की उम्मीदें

नए हौसले दिखाती है

डूबने वालों को भी

तैरना सिखाती है


जीवन एक संघर्ष है

सभी तपते और जलते हैं

आग में ही तप कर फिर

कुंदन बन निकलते हैं


एक उम्मीद की किरण ही तो

कनक हमें बनाती है

बनकर आशा की किरण

नई रोशनी दिखाती है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational