"उम्मीद की किरण "
"उम्मीद की किरण "
मनुष्य के जीवन में
जब घोर निराशा छाती है
उम्मीद की छोटी किरण भी
जीवन को जगमगाती है
माना की राहें लंबी हैं
और कठिन डगर है
पर मनुष्य जीवन का
यह खूबसूरत सफर है
हर दिन के बाद रात होती है
और रात के बाद सवेरा
कभी छाता है घोर अंधेरा
और कभी सुखद उजियारा
हार जीत चलता जीवन में
कई सबक के साथ
हम भी संग चलते रहते
एक दूसरे के साथ
जीत से मिलती खुशी हमें
तो हार सबक सिखाता है
छांव से मिलता सुकून हमें
धूप नई रोशनी दे जाता है
मनुष्य तू हिम्मत ना हार
समय करें कितना भी प्रहार
ख़ुशियाँ मिलेगी एक दिन तुम्हें
हमेशा मंज़िल पर तू नजर डाल
चाहे बंद हो जाए सारे दरवाज़े
पर उम्मीद की किरण नजर आती है
अगर ढूंढ ले राहें हम
रौशनी झिलमिलाती है
उम्मीदें जिंदगी की
बेहद खास होती है
हारने वालों का
हमेशा साथ देती है
जीत की उम्मीदें
नए हौसले दिखाती है
डूबने वालों को भी
तैरना सिखाती है
जीवन एक संघर्ष है
सभी तपते और जलते हैं
आग में ही तप कर फिर
कुंदन बन निकलते हैं
एक उम्मीद की किरण ही तो
कनक हमें बनाती है
बनकर आशा की किरण
नई रोशनी दिखाती है