तुम्हारे शब्द
तुम्हारे शब्द
तेरे लिखे हुए
कागज पे लफ्ज
खुशबू से महका करते हैं।
एहसास तेरे लिखे हुए
फिजां बदल देते हैं।
शब्दों की वो एक माला
खुशबू बिखेर देती हैं।
गुड़ जैसे मीठे अल्फाज तेरे
बस दिल में उतरते जाते हैं।
शब्द ये तेरे प्यार भरे
नैनों में समा जाते हैं।
एहसास तेरे लिखे हुए
खुशबू से महका करते हैं।
प्यार भरे खत तुम्हारे
मन मे उमंग देते हैं।
पत्रों में लिखी भाषा
देती है जीवन में आशा
हम हो जाते है
मंजिल की ओर
बढ़ने को मजबूर।