तुम्हारा स्वागत है
तुम्हारा स्वागत है
सदन की वाहवाही में
कविता पढ़ तुम्हें याद करता
तुम्हारी यादों वाली छंद में
तालियां मधुर स्वर का गर्जन करता
इसी गर्जन में आंसुओं संग
तुम्हारा मैं स्वागत करता !
सदन की वाहवाही में
तुम्हारा स्वागत है . .
मेरे दिल की हर एक दर्द भरी
दास्तां में तुम्हारा स्वागत है . .!!
~