तुझे मै भुलाऊं कैसे
तुझे मै भुलाऊं कैसे




मुझे ना हरज है कोइ
ना फर्क है कोइ वैसे
तुम्हे कोइ ओर चाहे
बस चाहे मेरे जैसे
बहुत मिलेंगी मुझे तुम जैसी
ओर तुमको मेरे जैसे
दुनिया मे बहुत हैं सयानी
ओर पागल मेरे जैसे
मिला ये जन्म कर्ज है
ना कर्ज है कोई ऐसे
माँ-बाप की सेवा सा
ना फर्ज है कोई वैसे
हर ख़ुशी दी है जिसने
उनको मैं रुलाऊँ कैसे
जिसने साथ दिया हमेशा
उनको छोड़ जाऊं कैसे
समझना कोई ना चाहे
तो कोई समझाए कैसे
दिल में जो प्यार है
कोई वो दिखाए कैसे
यूं तो गुजर ही रही है
अपनी भी जैसे-तैसे
हो सके तो इतना बता दे
तुझे मै भुलाऊं कैसे
चाहूं तो चाहूं कैसे
रूठी हो मनाऊं कैसे
पाना हो तो पाऊं कैसे
भूलूं तो भुलाऊं कैसे
तुझे मै भुलाऊं कैसे
तुझे मै भुलाऊं कैसे