थोड़ी सी उम्मीद
थोड़ी सी उम्मीद




मुझे दिल में कहीं रख लो
ख़ुशियों की वजह दे दो।
निगाहों की तल्खियों से
थोड़ी सी उम्मीद दे दो।
किस्मत की लकीरों को
मेरी तकदीर से जोड़ दो।
अपनी दुआओं में अब
मेरा नाम भी जोड़ के दे दो।
मुझे दिल में कहीं रख लो
ख़ुशियों की वजह दे दो।
निगाहों की तल्खियों से
थोड़ी सी उम्मीद दे दो।
एक कली बिना खिली
प्यार की खुशबू दे दो।
मन में मचले तूफान को
अपना विश्वास दे दो।
मुझे दिल में कहीं रख लो
ख़ुशियों की वजह दे दो।
निगाहों की तल्खियों से
थोड़ी सी उम्मीद दे दो।
इंद्रधनुष सा रंगीन मौसम
अपने प्यार का रंग दे दो।
मेरे जीवन की नैया को
तुम अपना संग दे दो।
मुझे दिल में कहीं रख लो
ख़ुशियों की वजह दे दो।
निगाहों की तल्खियों से
थोड़ी सी उम्मीद दे दो।