थके हुए लोग
थके हुए लोग
थके हुए लोग
बताओ न
मझे हुए लोग
बताओ न
ज़रा आफत आयी तो
जीना छोड़ दोगे
हिम्मत जबाव दे
जीना छोड़ दोगे
अरे नहीं भाई
साहस करो
आगे बढ़ो
हिम्मत साथ देगी
जिस दिन तुम
आसमां को छुओगे
जमीं और जमाना भी
तेरे साथ होगा !
भीड़ चलेगी
हाथ में हाथ डाले
ज़माना कहेगा
हमें भी साथ ले ले !