तेरे जैसा बन जाऊँगा
तेरे जैसा बन जाऊँगा


हमरी आशा तुम तक है,
तुमसे ही तो यह जीवन है,
साथ तेरा सब कुछ है
तुमसे ही तो यह जीवन है।
भक्ति से अपनी तुझको पाऊँगा,
तुझको पाऊँगा या दुनिया से चला जाऊँगा
संग तेरे ही चल पाऊँगा,
तेरे जैसा बन जाऊँगा।
यह वादा अपने आप से करता जाऊँगा,
धीरे-धीरे मैं फिर निभाऊँगा,
भक्ति तेरी करता जाऊँगा
तेरे जैसा बन जाऊँगा।
सौ सौ ग़लतियाँ कर,
बन गया मैं काफिर
आया तेरे द्वार,तू ही रहवर
सब कुछ गवाँ बैठा प्यार में पढ़ कर,
मैं बन गया राहगीर।
पाने तुझको मैं सब भूल जाऊँगा,
छोड़कर सब,दुनिया से टकराऊँगा
भक्त बन कर, भक्ति करता जाऊँगा
तेरे जैसा बन जाऊँगा।
यह वादा अपने आप से करता जाऊँगा,
धीरे-धीरे मैं फिर निभाऊँगा
भक्ति तेरी करता जाऊँगा,
तेरे जैसा बन जाऊँगा ॥
फ़िल्म _कबीर
गाना_मेरी राहें तेरे तक है,
तुझ पे ही तो मेरा हक़ है।