तेरे बिन
तेरे बिन
मुझे तो सिर्फ तुझ से प्यार है,
तेरे बिन ये दुनिया बेकार है,
तेरे बिन जीवन न आगे चले,
दिल चाहता है हम जल्दी मिले।
सब कुछ यहां है तेरी बदौलत,
तेरे बिन मिलती ना कोई दौलत,
तेरी चाहत में तो जीवन बिताया,
तेरे बिन अब तक कुछ ना पाया।
अब तो तू आजा मेरे साथ चल,
तेरे बिन मैं रहता हूं व्याकुल,
अब तो तू ओना दीदार करा दे,
तेरे बिन कैसे रहूं मेरी किस्मत।