तेरा बन गया
तेरा बन गया
मेरी नजर तुझ से मिली,
मैं बेताब हो गया,
तेरी पलकों के इशारे से,
मैं घायल बन गया।
ख्वाबों में मैंने तुझे देखा तो,
मैं दीवाना बन गया,
रुबरु आज तुझ को मिला तो,
मैं मदहोश हो गया।
तेरी जुल्फों की महक से मेरा,
रोम रोम लहरा गया,
गुलाबी होंठों की मुस्कान से,
मैं भँवरा बन गया।
तेरे यौवन की अंगड़ाई से,
मैं मस्ती में झूम गया,
तेरी सुंदरता की महक से,
मैं तेरे मोह में डूब गया।
मेरे दिल की धड़कन तेज बनी,
तेरी बांहों में सिमट गया,
तेरे प्यार की सरिता में बहकर,
"मुरली" तेरा बन गया।