सूरजमुखी...!
सूरजमुखी...!
जीवन में गुलाब जैसा क्या बनना
जो बनना हो तो कपास बनना
जीवन ख़तम हो तो साथ चिता तक रहे
या फिर तुम बनना सूरजमुखी के सदृश्य
जिधर भी घूम जाओ उधर ही जीवन हो
अनगिनत ख़ुशियाँ झलके तुम्हारे होने से
पर हाँ ...! ख़्याल रखना एक खार छुपाये रखना
ना तोड़े कोई ना मसल सके
गुलाब हो/
कपास हो/
जूही/ चम्पा /
या फिर हो
सूरजमुखी...!!